Rashmika Mandanna के Saree Designs आपको भी देखा सकते हैं सबसे अलग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rashmika Mandanna के Saree Designs आपको भी देखा सकते हैं सबसे अलग

रश्मिका के साड़ी स्टाइल से आप भी पा सकते हैं परफेक्ट एथनिक लुक

Rashmika Mandanna looks gorgeous in a dainty striped saree

हर बार जब रश्मिका साड़ी पहनती हैं, तो वह एक स्टाइल स्टेटमेंट बन जाता है।

download 19

अगर आप भी रश्मिका का स्टाइल स्टेटमेंट सेट करना चाहते हैं तो आप भी एक्ट्रेस के लुक्स ट्राई कर सकते हैं।

Rashmika Mandanna

गोल्डन सीक्विन एम्ब्रॉयडरी वाली इस पिंक साड़ी में रश्मिका की तरह आप भी सुंदर दिख सकती हैं।

Rashmika Mandanna

मिरर बॉर्डर और गोल्डन एम्ब्रॉयडरी से सजी इस बेज़ साड़ी में रश्मिका आप भी सिंपल और स्टनिंग लग सकती हैं।

Rashmika

लज्जू सी की आइवरी ऑर्गेन्ज़ा सिल्क साड़ी में रश्मिका ने दिखाया कि मिनिमलिज़्म लुक भी बेहद खूबसूरत हो सकता है।

download 15

रॉ मैंगो की इस ब्लैक साड़ी में गोल्डन बॉर्डर रश्मिका अलग ही कहर ढा रही हैं, जिसे आप भी ट्राई कर सकते हैं।

rashmika mandanna

अर्पिता मेहता की डिज़ाइन की गई इस साड़ी में रश्मिका ने एथनिक ग्रेस को नए मुकाम पर पहुंचा दिया है।

download 17

ध्रुवी पांचाल की इस साड़ी में रश्मिका का लुक फ्रेश, ब्राइट और फेस्टिव रेडी है, जो आपके फेस्टिवल लुक के लिए भी बेस्ट रहेगा।

Rashmika Mandanna

इंट्रिकेट एम्ब्रॉयडरी और सीक्विन वर्क से सजी ये साड़ी आपके लिए परफेक्ट फैशन गोल्स हो सकती है।

rashmika mandanna

वाइट साड़ी और ऑलिव ग्रीन ब्लाउज़ के साथ रश्मिका का ये लुक आपके लिए भी बेहद स्टाइलिश हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।