बॉलीवुड एक्ट्रेस Bhagyashree की ट्रेडिशनल साड़ियों से आप भी अपने लुक को बना सकती है खास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड एक्ट्रेस Bhagyashree की ट्रेडिशनल साड़ियों से आप भी अपने लुक को बना सकती है खास

भाग्यश्री की साड़ियों से पाएं ट्रेडिशनल लुक का जादू

भाग्यश्री ने इसमें बनारसी सिल्क साड़ी पहनी है, जिसमें गोल्ड ज्वेलरी का काम किया गया है।

Mehek gajre ki deti hein khushboo tere pyaar ki The mogra gajra reminds me of my newly married e

एक्ट्रेस ने इसमें डबल शेड में हैवी बनारसी साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने हैवी ज्वेलरी और गजरे के साथ कम्प्लीट किया है।

bhagyashree

भाग्यश्री ने हैवी ग्रिड पैटर्न साड़ी के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है, जो उनके लुक को खास बना रहा है।

bhagyashree 2

अगर आप भी एक्ट्रेस की तरह क्लासी लगना चाहती हैं तो आप एक्ट्रेस की ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Bold beautiful and breathtaking bhagyashree online stuns in our Neon Hand Embroidered Blouse and

हैवी नेकलेस के साथ एक्ट्रेस ने रफल साड़ी पहनी है, जिसके किनारों पर सीक्वेंस वर्क किया गया है.

6 Ethereal Lightweight Sarees By Bhagyashree For Festive Season 2

Bhagyashree कम्फर्टेबले लुक के लिए आप इस सिंपल साड़ी को ट्राई कर सकती हैं, जिस पर सीक्वेंस वर्क किया गया है।

download 50

पटोला प्रिंट साड़ी में भाग्यश्री काफी सुंदर लग रही हैं, जिसे आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।

6 Ethereal Lightweight Sarees By Bhagyashree For Festive Season

एक्ट्रेस ने इसमें स्लीक साड़ी पहनी है, जिस पर बॉर्डर दिया गया है।

Shubh shubh din aaye Navratri ki bahut bahut shubh kamnaye navratri traditionalwear traditional

भाग्यश्री ने इसमें वाइट और पिंक कलर कॉम्बिनेशन वाली बनारसी साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने खुले बालों के साथ कम्प्लीट किया है।

6 Ethereal Lightweight Sarees By Bhagyashree For Festive Season 1

आप भी एक्ट्रेस के इन ट्रेडिशनल साड़ी लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं और अपने लुक को सुंदर बना सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।