Preity Zinta के Designer Gowns से इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपने लुक को बना सकती हैं Extra Ordinary - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Preity Zinta के Designer Gowns से इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपने लुक को बना सकती हैं Extra Ordinary

प्रीति जिंटा के गाउन से पाएं एक्स्ट्राऑर्डिनरी लुक के टिप्स

Preity G Zinta Indian Actress Beautiful Photo Uploaded Enjoy ipl PBKS punjabkings virals

प्रीति जिंटा केप्रीति जिंटा की जब भी बात आती है तो लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थकते।

Preity Zinta 4

अगर आप भी उनकी तरह एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो उनके लुक्स से आइडिया ले सकती हैं।

preity zinta

प्रीति जिंटा ने इसमें लाइट पिंक कलर का गाउन पहन रखा है, जिसके गले पर फर्र का काम किया गया है।

download 45

प्रीति ने इसमें अपनी ऑल-ब्लैक वन-शोल्डर ड्रेस को कर्ली हेयर्स और हाई हील्स के साथ स्टाइल किया है।

Preity Zinta 1

एक्ट्रेस ने इसमें स्ट्रैपलेस ऑम्ब्रे-इफ़ेक्ट वाला पूरी तरह से सजा हुआ बॉडीकॉन गाउन पहना है।

Preity Zinta 2

प्रीति जिंटा ने इसमें वाइट कलर का गाउन पहना है, जिसे उन्होंने बन के साथ स्टाइल किया है।

preity zinta 3

एक्ट्रेस ने इसमें स्ट्रैपलेस मर्मेड गाउन पहना है, जिसमें लॉन्ग ट्रेल दी है। आप भी इस लुक से आइडिया ले सकती हैं।

download 46

अगर आप कुछ कम्फर्टेबल ट्राई करना चाहती हैं तो प्रीति की ये गोल्डन स्ट्रैप्ड ड्रेस आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

download 47

ब्लैक में आप एक्ट्रेस का ये डीप वी नेक गाउन देख सकती हैं और अपने लुक को क्लासी बना सकती हैं।

download 48

प्रीवेडिंग शूट्स के लिए आप एक्ट्रेस के इस ऑफ शोल्डर गाउन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Prettiest Priety

रेड कारपेट लुक के लिए आप एक्ट्रेस का ये पिंक कलर का स्ट्रैपलेस गाउन देख सकती हैं, जिस पर फ्लोरल वर्क किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।