Gen Z Summers में स्टाइल करें ये Trendy Outfits - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gen Z Summers में स्टाइल करें ये Trendy Outfits

नव्या नंदा के Stylish office look को करें रीक्रिएट

khushi

आप अपने वार्डरोब में खुशी कपूर की तरह फ्लोरल मिडी ड्रेस एड कर सकती हैं।

khushi

इस तरह की ड्रेस समर में कूल लुक पाने के लिए बेस्ट रहेगी, जिसे आप मिनिमम ज्वेलरी वियर के साथ पहन सकती हैं।

navya

स्टाइलिश और कंफर्टेबल ऑफिस ऑउटफिट के लिए आप नव्या नंदा का लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

navya

इसमें एक्ट्रेस ने वाइट कलर की फॉर्मल पैंट्स के साथ मैचिंग कट स्लीव टॉप और बेसकोट वियर किया है।

rasha

कोई फंक्शन अटेंड करना है तो आप राशा की इस ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

rasha

एक्ट्रेस ने इसमें लाइट ब्लू कलर की फ्रिल वाली ऑफ शोल्डर ड्रेस वियर की है, जो उनके लुक को क्लासी दिखा रही है।

avantika

अगर आप कुछ कैजुअल लुक ट्राई करना चाहती हैं तो आप अवंतिका दासानी का लुक अपना सकती हैं।

avantika

अवंतिका ने इसमें वाइट कलर की वी नेक स्ट्रैपी क्रॉप टॉप वियर के साथ लाइट वेट फैब्रिक की शर्ट और वाइड ट्राउजर वियर किया है।

shanaya

गर्मी से बचने के लिए आप भी शनाया की तरह स्ट्रैपी फ्लायर ड्रेस वियर कर सकती हैं।

shanaya

इसमें एक्ट्रेस ने मेकअप से लेकर एसेसरीज तक सभी चीज़ को मिनिमम रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।