पत्नी शालिनी तलवार के आरोपों पर यो यो हनी सिंह ने तोड़ी चुप्पी, अब फैंस को बताई सच्चाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पत्नी शालिनी तलवार के आरोपों पर यो यो हनी सिंह ने तोड़ी चुप्पी, अब फैंस को बताई सच्चाई

पिछले कुछ दिनों से अपनी पत्नी शालिनी तलवार के साथ अनबन के चलते सिंगर खबरों में छाए हुए

सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है। जितनी लाइमलाइट उनके गानो को मिलती है उससे कही ज़्यादा सुर्खिया वो उनकी पर्सनल लाइफ से बटोर लेते है। अब कुछ दिनों से यो यो हनी सिंह फिर खबरों में छाए हुए है। उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने पब्लिकली ऐसे बयान दिए है जिससे हनी सिंह और उनके परिवार के पैरो तले ज़मीन खिसक गयी है। पिछले कुछ दिनों से अपनी पत्नी शालिनी तलवार के साथ अनबन के चलते सिंगर खबरों में छाए हुए हैं। 
1628319832 yo yo honey singh wife
पत्नी शालिनी ने हनी सिंह और अनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐसे में अब पहली बार हनी सिंह ने इन आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी ऑफिशियल स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर शेयर की है। अपने पोस्ट में हनी सिंह ने लिखा, ’20 साल की मेरी साथी/पत्नी, श्रीमती शालिनी तलवार द्वारा मुझ पर और मेरे परिवार पर लगाए गए झूठे और दुर्भावनापूर्ण आरोपों से मैं बहुत दुखी और व्यथित हूं। आरोप गंभीर रूप से निंदनीय हैं। मेरे गानों की कठोर आलोचना, मेरे स्वास्थ्य पर अटकलों और निगेटिव मीडिया कवरेज के बावजूद मैंने कभी भी पब्लिक स्टेटमेंट या प्रेस नोट जारी नहीं किया।’

हनी सिंह ने अपने बयान में आगे लिखा, ‘हालांकि, इस बार मुझे इस मामले पर चुप्पी साधना ठीक नहीं लगा क्योंकि कुछ आरोप मेरे परिवार, मेरे बूढ़े माता-पिता और छोटी बहन पर लगाए गए हैं- जो कठिन समय के दौरान मेरे साथ खड़े रहे। मैं इस इंडस्ट्री से 15 से भी ज़्यादा सालो से जुड़ा हूं और देश भर के कलाकारों और संगीतकारों के साथ काम किया है। मेरी पत्नी के साथ मेरे रिश्ते से हर कोई वाकिफ है, जो एक दशक से भी ज्यादा समय से मेरे क्रू का अभिन्न हिस्सा रही हैं और हमेशा मेरे साथ शूटिंग, इवेंट्स और मीटिंग्स में जाती रही हैं।’

1628319895 honeysingh 1570165919
इसके बाद हनी सिंह लिखते हैं, ‘मैं सभी आरोपों का पूरी तरह से खंडन करता हूं लेकिन आगे कोई टिप्पणी नहीं करूंगा क्योंकि मामला न्यायालय के सामने है। मुझे इस देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और मुझे विश्वास है कि सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी। मामला कोर्ट में है और माननीय न्यायालय ने मुझे ऐसे आरोपों का जवाब देने का मौका दिया है। इस बीच, मैं अपने फैन्स और जनता से रिक्वेस्ट करता हूं कि मेरे और मेरे परिवार के बारे में कोई निष्कर्ष न निकालें जब तक कि माननीय न्यायालय दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला ना सुनाए।’
अपने बयान के आखिर में हनी सिंह ने लिखा, ‘मुझे विश्वास है कि न्याय मिलेगा और सच्चाई की जीत होगी। हमेशा की तरह, मैं अपने फैंस और शुभचिंतकों के प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं, जिन्होंने मुझे कड़ी मेहनत करने और अच्छा संगीत बनाने के लिए प्रेरित किया।’ बता दें कि हनी सिंह पर शालिनी ने घरेलू हिंसा, प्रताड़ित करने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। साथ ही हनी सिंह के पिता के लिए भी कहा कि वो अपनी बहू शालिनी को गलत तरीके से छूते हैं। शालिनी ने हनी सिंह से 10 करोड़ रुपए की मांग की है, साथ ही हर महीने मकान के किराए के तौर पर 5 लाख रुपए मांगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।