Yellow Saree For Pooja: खास पूजा फंक्शन के लिए बेस्ट रहेंगी, सेलिब्रिटीज की डिजाइनर येलो साड़ियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Yellow Saree for Pooja: खास पूजा फंक्शन के लिए बेस्ट रहेंगी, सेलिब्रिटीज की डिजाइनर येलो साड़ियां

42843383010736431972429415751600675496000196n 1

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने इस लुक में बेहद खूबसूरत येलो बनारसी साड़ी को साउथ इंडियन स्टाइल में बैकलेस डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी किया है

42771013510920662752550364168493577428565945n 1

इस तरह की लाइटवेट सिल्क साड़ियां आजकल काफी ट्रेंडी हैं, जिन्हें आप कंट्रास्ट ज्वेलरी और सटल मेकअप लुक के साथ पूजा फंक्शंस पर स्टाइल कर सकती हैं

470205283184324576600726176023103285075823813n 2

एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश सोशल मीडिया पर अपने खूबसूरत साड़ी लुक्स के लिए अक्सर तारीफें बटोरती नजर आती हैं

46979226518432457621072617234187876470469923n

आप भी फेस्टिव सीजन में कीर्ति की तरह सुपर स्टाइलिश और मॉडर्न साड़ी की तलाश में हैं, तो ये खूबसूरत येलो ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी ट्राई कर सकती हैं

469981891184324577800726175526730304723761917n 1

थिन गोल्डन बॉर्डर के साथ ये ट्रेंडी और लाइटवेट साड़ी यंग गर्ल्स भी स्टाइल कर सकती हैं

471210084184744176430524259141376517009264082n 1

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और चहेती एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का एथेनिक वॉडरोब पूरी फैशन इंडस्ट्री में सबसे पॉपुलर है

471418587184744177390524253917444137518074449n 1

आप भी माधुरी दीक्षित की तरह सिंपल सटल और खूबसूरत येलो साड़ी ट्राई करना चाहती हैं, तो हैवी गोल्डन बॉर्डर के साथ ये प्रिंटेड बनारसी साड़ी स्टाइलिश फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।

380096071100396506742181220182409163883427n

जान्हवी का ये साड़ी लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल और पसंद किया गया है

37988612720213952415748602240991989024226274n

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी ऑर्गेंजा टिश्यू साड़ी को सिंपल न्यूड मेकअप और बन हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया है

38046471613474208058691607812162378002575154n

आप भी पूजा फंक्शन के लिए ट्रेंडी साड़ी की तलाश में हैं, तो ऑर्गेंजा टिश्यू फैब्रिक में येलो साड़ी ट्राई कर सकती हैं

41150698212634283150507883989075794427102999n

बॉलीवुड एक्ट्रेस शनाया कपूर ने इस लुक में ब्लू प्रिंटेड शेड के साथ बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत येलो शिफॉन साड़ी को स्टाइल किया है

4115921997414468980310482390836879954944536n

इस तरह की सुपर स्टाइलिश साड़ियां पूजा फंक्शंस से लेकर खास इवेंट्स तक कहीं भी कैरी करी जा सकती हैं

4119494519370345811780026070477811751494169n

शनाया ने इस साड़ी को डिजाइन गोल्डन ब्लाउज, गोल्डन इयररिंग्स और सटल मेकअप के साथ स्टाइल किया है

4326011344177922806280038750311553516643337n

एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इस लुक में बेहद खूबसूरत लड्डू पीले रंग की प्लेन साड़ी को स्टाइलिश गोल्डन ब्लाउज और ग्लोई मेकअप के साथ कैरी किया है

4322569409246346426789394337110531780781116n

आप भी पूजा के लिए अनन्या का ये खूबसूरत साड़ी लुक बन हेयर स्टाइल और फ्रेश फ्लोरल हेयर एक्सेसरीज के साथ कैरी कर सकती हैं

4322636293282569997556522579902596901277243n

इस तरह की प्लेन साड़ियों के साथ मिनिमल ज्वेलरी और सटल मेकअप ज्यादा खूबसूरत लगता है

470471983184746035380524253309898677264887312nमकर संक्रांति के दिन चाहती हैं ट्रेडिशनल लुक तो कैरी करें माधुरी दीक्षित जैसी खूबसूरत साड़ियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।