एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने इस लुक में बेहद खूबसूरत येलो बनारसी साड़ी को साउथ इंडियन स्टाइल में बैकलेस डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी किया है
इस तरह की लाइटवेट सिल्क साड़ियां आजकल काफी ट्रेंडी हैं
जिन्हें आप कंट्रास्ट ज्वेलरी और सटल मेकअप लुक के साथ पूजा फंक्शंस पर स्टाइल कर सकती हैं
एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश सोशल मीडिया पर अपने खूबसूरत साड़ी लुक्स के लिए अक्सर तारीफें बटोरती नजर आती हैं
आप भी फेस्टिव सीजन में कीर्ति की तरह सुपर स्टाइलिश और मॉडर्न साड़ी की तलाश में हैं
तो ये खूबसूरत येलो ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी ट्राई कर सकती हैं
थिन गोल्डन बॉर्डर के साथ ये ट्रेंडी और लाइटवेट साड़ी यंग गर्ल्स भी स्टाइल कर सकती हैं
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और चहेती एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का एथेनिक वॉडरोब पूरी फैशन इंडस्ट्री में सबसे पॉपुलर है
आप भी माधुरी दीक्षित की तरह सिंपल सटल और खूबसूरत येलो साड़ी ट्राई करना चाहती हैं
तो हैवी गोल्डन बॉर्डर के साथ ये प्रिंटेड बनारसी साड़ी स्टाइलिश फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी ऑर्गेंजा टिश्यू साड़ी को सिंपल न्यूड मेकअप और बन हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया है
जान्हवी का ये साड़ी लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल और पसंद किया गया है
आप भी पूजा फंक्शन के लिए ट्रेंडी साड़ी की तलाश में हैं, तो ऑर्गेंजा टिश्यू फैब्रिक में येलो साड़ी ट्राई कर सकती हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस शनाया कपूर ने इस लुक में ब्लू प्रिंटेड शेड के साथ बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत येलो शिफॉन साड़ी को स्टाइल किया है
इस तरह की सुपर स्टाइलिश साड़ियां पूजा फंक्शंस से लेकर खास इवेंट्स तक कहीं भी कैरी करी जा सकती हैं
शनाया ने इस साड़ी को डिजाइन गोल्डन ब्लाउज, गोल्डन इयररिंग्स और सटल मेकअप के साथ स्टाइल किया है