मोहेना कुमारी सिंह, पति सुयश रावत और सास-ससुर समेत स्टाफ मेंबर्स निकले कोरोना पॉजिटिव, क्वारंटाइन में भेजा गया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोहेना कुमारी सिंह, पति सुयश रावत और सास-ससुर समेत स्टाफ मेंबर्स निकले कोरोना पॉजिटिव, क्वारंटाइन में भेजा गया

टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस मोहिना कुमारी जो एक भी कोरियोग्राफर

टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस मोहिना कुमारी जो एक भी कोरियोग्राफर हैं, वह कोरोना वायरस के चपेट में आ गयी हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण सिर्फ एक्ट्रेस में ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार को हो गया है। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज मोहिना कुमारी के ससुर हैं।
1591014004 mohina kumari
 सतपाल महाराज  के साथ उनकी पत्नी अमृता रावत और उनके 17 स्टाफ मेंबर कोरोना के संक्रमण में आ गए हैं। हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से सतपाल महाराज मिले थे। जिन लोगों से सतपाल जी इस दिनों मिले थे उनकी केरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव बाद उन सबका कोरोना का टेस्ट किया जाना है। 
1591014071 mohina kumari
टीवी एक्ट्रेस के साथ एक कोरियाग्राफर भी मोहिना कुमारी हैं। हालांकि क्वारंटाइन परिवार के साथ स्टाफ के सभी संक्रमित संदस्यों को कर दिया है। इस मामले में मोहिना ने एक न्यूज़ एजेंसी से बात की और अपनी तबीयत की पूरी जानकारी दी। मीडिया से बात करते हुए मोहिना ने कहा कि मैं और मेरा परिवार कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं यह बात बिल्कुल सही है। 

कोरोना वारयस पॉजिटिव हमारे परिवार के सात लोग हैं साथ ही संस्था के बाकी लोग भी इस वायरस से संक्रमित हैं। कोरोना वायरस के लक्षण सभी में पाए गए लेकिन ज्यादा घबराने की कोई बात नहीं हैं। दरअसल कोरोना वारयस के प्रमुख लक्षण किसी में नहीं थे इसी वजह से ज्यादा लोगों में यह फैल गया। कोरोना वायरस कब हम सब को हुआ इसका किसी को पता नहीं चल स्का। यह घर ही घर में फैलता रहा। आईसोलेट पहले ही हम सबने किया हुआ था और सबका अब इलाज चल रहा है। 

मोहिना ने बताया कि, घर में सभी लोग सुरक्षित हैं। हमारे पास सारी सुविधा मौजूद हैं इसके लिए में हम सबको सौभाग्यशाली मानती हूं। इसलिए कम्प्लेन हम किसी भी चीज़ पर नहीं कर सकते। क्योंकि कोरोना वायरस से ज्यादा संक्रमित ऐसे भी लोग हैं जो पूरी सुविधा न मिलने पर ठीक नहीं हो पा रहे हैं। मुझे उम्मीद है हम लोग जल्दी ठीक हो जाएंगे।कुछ समय पहले से सतपाल महाराज के बेटे सुयष रावत से मोहिना की शादी हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी मोहिना की शादी में शिरकत की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।