"ये रिश्ता क्या कहलाता है" फेम Lataa Saberwal की टूटी 15 साल की शादी, कहा "मुझे फोन न करें..." - Punjab Kesari
Girl in a jacket

“ये रिश्ता क्या कहलाता है” फेम Lataa Saberwal की टूटी 15 साल की शादी, कहा “मुझे फोन न करें…”

15 साल की शादी के बाद अलग हुए लता सभरवाल और संजीव सेठ

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से घर-घर पॉपुलर हुई एक्ट्रेस लता सभरवाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है. लता सभरवाल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “लंबी चुप्पी के बाद, मैं अब सभी को यह बताना चाहती हूं कि मैं और संजीव सेठ अब साथ नहीं हैं। हम अलग हो चुके हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से घर-घर पॉपुलर हुई एक्ट्रेस लता सभरवाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है. बता दें, लता सभरवाल अपने पति और एक्टर संजीव सेठ से शादी के 15 साल बाद अगल हो गई है. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये दी है. इस खबर के बाद लता सभरवाल हैरान है और भावुक नजर आ रहे हैं। इसी बीच आइए जानते है कि एक्ट्रेस ने क्या कुछ लिखा है.

लता ने क्या लिखा?

लता सभरवाल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “लंबी चुप्पी के बाद, मैं अब सभी को यह बताना चाहती हूं कि मैं और संजीव सेठ अब साथ नहीं हैं। हम अलग हो चुके हैं। मैं उनके लिए आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने मुझे एक प्यारा बेटा दिया। मैं उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं। कृपया मेरी और मेरे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें। इस मुद्दे पर कोई सवाल या फोन न करें।”

Lataa Saberwal

फैंस ने किया रियेक्ट

लता के इस बयान ने उनके फैंस को चौंका दिया है। कई फैंस ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी निराशा और दुख व्यक्त किया। एक यूजर ने लिखा, “आप दोनों की जोड़ी बहुत खूबसूरत थी। आपके इंस्टाग्राम व्लॉग्स देखकर लगता था आप बहुत खुश हैं। ये खबर सुनकर बहुत बुरा लगा।” वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, “आप दोनों हमारे लिए आदर्श जोड़ी थे। आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”

Elvish Yadav के जिगरी दोस्त को मिला Bigg Boss का ऑफर, जानें कौन है वो YouTuber?

कैसे हुई थी मुलाकात

लता और संजीव की पहली मुलाकात टीवी के मशहूर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी। इसी शो में साथ काम करते हुए दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया। साल 2010 में दोनों ने शादी कर ली थी। इस शादी से दोनों का एक बेटा भी है, जिसकी देखभाल अब दोनों मिलकर कर रहे हैं। लता और संजीव को अक्सर साथ में फैमिली व्लॉग्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स में देखा जाता था, जिससे फैंस को हमेशा लगा कि दोनों एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं। लेकिन अब अचानक उनके अलग होने की खबर से सभी हैरान हैं।

Lataa Saberwal

संजीव सेठ की पहली शादी

बता दें कि लता से पहले संजीव सेठ की शादी एक्ट्रेस रेशम टिपनिस से हुई थी। हालांकि वह शादी भी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी थी। लता के साथ उनका रिश्ता दर्शकों के बीच एक मजबूत और प्यारा रिश्ता माना जाता था। लता के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं। कई फैंस ने कहा कि वे दोनों हमेशा एक परफेक्ट कपल लगते थे। हालांकि, लता ने सभी से अपील की है कि उनके फैसले का सम्मान किया जाए और उनकी प्राइवेसी में दखल न दिया जाए। फिलहाल लता और संजीव अपने-अपने रास्तों पर आगे बढ़ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।