बोटॉक्स सर्जरी करवाकर पछताई ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस लता सबरवाल?, जानिए वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बोटॉक्स सर्जरी करवाकर पछताई ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस लता सबरवाल?, जानिए वजह

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस लता सबरवाल ने हाल ही मे अपने यूट्यूब चैनल पर कुछ

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस लता सबरवाल ने हाल ही मे अपने यूट्यूब चैनल पर कुछ ऐसा खुलासा किया है जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया। लता सबरवाल की एक्टिंग के साथ ही उनकी ख़ूबसूरती के भी सब दीवाने है। लेकिन एक्ट्रेस इन दिनों खुद को लेकर कुछ इंसेक्योर थी जिसके बाद उन्होंने एक ऐसा कदम उठा लिया जिसके बाद उन्हें खुद ही पछतावा होने लगा। 
1662549403 851b8f6d11
दरअसल, कुछ दिनों पहले एक वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने यंग दिखने के लिए बोटॉक्स सर्जरी का सहारा लिया है। उनको इस वीडियो पर लाखों व्यूज भी मिलें है और फैंस ने कई सवाल भी पूछे हैं। 
1662549416 c4463e9bbc
लता ने अपने यूट्यूब चैनल पर कुछ दिनों पहले ही फिटनेस टिप्स को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में नेचुरल लाइफ को अपनाने की सलाह देते हुए लता ने इस बात का जिक्र किया कि यंग दिखने के लिए वह भी ब्यूटी सर्जरी बोटॉक्स का सहारा ले चुकी हैं। लता ने अपने इस वीडियो में बताया कि उनके 40 की उम्र के पड़ाव पर उनके चेहरे पर फाइन लाइन्स दिखने लगीं थी, जिसकी वजह से वह इनसिक्योर फील करने लगीं। 
1662549428 4a64de61759b76456c98a2c4373c1999
फिर उन्होंने इसके लिए अपनी डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह ली। उन्होंने लता को बोटॉक्स सर्जरी कराने का सुझाव दिया। लेकिन साथ ही डॉक्टर ने ये भी कहा कि इससे स्किन बहुत यंग और अच्छी दिखने लगती लेकिन 6 महीनों बाद इसका असर खत्म हो जाता है और वापिस स्किन पहले जैसी हो जाती है। 

 

लता ने आगे बताया कि वह सर्जरी को लेकर बहुत डरी हुईं थी लेकि डॉक्टर की बातों से वह कंफर्टेबल हो गईं और उन्होंने इस सर्जरी को करवाया। उन्होंने आंखों के नीचे और होठों के बगल में बोटॉक्स करवाया। लता ने बोटॉक्स का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि वाकई स्किन अच्छी दिखने लगी। शो के सेट पर भी लोगों ने उनकी स्किन की तारीफ की। लेकिन लता ने आगे इस बात का जिक्र किया कि वह हमेशाा इस डर को लेकर परेशान रहती थीं कि 6 महीने के बाद फिर मेरी स्किन वैसी हो जाएगी। इसलिए फिर उन्होंने फैसला किया अब वह किसी अननेचुरल चीज या सर्जरी का सहारा नहीं लेंगी। अपने लाइफस्टाइल में सिर्फ नेचुरल चीजों का ही इस्तेमाल करेंगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।