टीवी का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल इस शो में मनीष गोयनका का किरदार निभाने वाले अभिनेता सचिन त्यागी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शो की शूटिंग रोजाना की तरह सोमवार को भी सुबह 10 बजे शुरू की गई,मगर जैसे ही सचिन की कोरोना रिपोर्ट सामने आई तो तुरंत शूटिंग रोक दी गई।
वहीं सचिन के अलावा जब शो में काम कर रही टीम ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया तो उनमें से कई दूसरे लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सचिन को हल्का बुखार महसूस हुआ,इस वजह से उन्होंने खुद ही अपना टेस्ट करवा लिया। वहीं जैसे ही अभिनेता की रिपोर्ट सामने आई तो सेट पर अचानक से खूब हंगमा हो उठा। साथ ही जब पता चला कि कई और भी लोग इस वायरस से संक्रमित हैं तो फौरन शूटिंग पर विराम लगा दिया गया।
वहीं सचिन के बाद सेट से कई और क्रू मेंबर में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे। सभी ने अपना टेस्ट करवाया है। किसी का टेस्ट निगेटिव आया है तो कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव भी आई है। अब तक सभी कलाकारों का भी टेस्ट करवाया जा चुका है और हर कोई अपने रिपोर्ट के इंतजार में है।
वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी सीरियल के सेट पर काम करने वाले किसी कलाकार या कोई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया और बाद में शूटिंग बंद रखी गई हो। क्योंकि इससे पहले भी टीवी के दूसरे शो जैसे मेरे साई, एक महानायक डॉक्टर बी आर अंबेडकर, कसौटी जिंदगी की, के सेट पर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर शूटिंग रोकी गई है।