कपिल शर्मा का बरसों पुराना सपना हुआ सच, शो में सुपरस्टार कमल हसन ने की शिरकत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपिल शर्मा का बरसों पुराना सपना हुआ सच, शो में सुपरस्टार कमल हसन ने की शिरकत

कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने शो द कपिल शर्मा के सेट से कुछ अनसीन तस्वीरें पोस्ट की

अपनी बातों से हमेशा सबकों हंसाने वाले कमीडियन कपिल शर्मा का एक बहुत बड़ा
सपना पूरा हो गया है। भले ही कपिल दूसरों से उनकी बातें उगलवाने में एक्सपर्ट हो
लेकिन उन्होंने अपने दिल की बात किसी को नहीं बताई। इतने लंबे वक्त से देखे इस
सपने के बारे में शायद ही किसी को कोई जानकारी थी। लेकिन अब इस सपने के पूरे होने
पर कपिल शर्मा ने खुद इसके बारे में सबको बताया है। बकायदा कमीडियन ने अपने इस
सपने के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि जिस पल का उन्हें कब से इंतजार
था वो आ गया है।

1651901072 272352979 648228822881441 4967645471146121980 n

कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने शो द कपिल शर्मा के सेट से कुछ अनसीन
तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में कपिल
, अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा के
साथ-साथ साउथ के सुपरस्टार कमल हासन भी नजर आ रहे हैं। पहली फोटो में कपिल शर्मा और कमल हसन कैमरे में पोज देते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में कपिल और कमल हसन के अलावा 
अर्चना पूरन सिंहकृष्णा अभिषेक भी कैमरे की तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं।

वही अपने को-स्टार्स के साथ
फोटो शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा
, ‘जब आपका सपना पूरा हो जाए। हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लेजेंड
मिस्टर कमल हासन के साथ बहुत ही बढ़िया समय बिताया। कमाल के ऐक्टर हैं और महान
इंसान भी। हमारे शो में चार-चांद लगाने के लिए कमल हासन सर आपको बहुत शुक्रिया।
‘ इसके साथ ही कपिल ने कई इमोजी भी पोस्ट की और हैशटैग्स भी लगाए।

1651901088 279919115 682811876165394 7238453003195730711 n

इतना ही नहीं कपिल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी कमल हसन के साथ फोटो शेयर की
है। जिसमें दोनों कैमरे की तरफ देखते हुए पोज कर रहे हैं। इस पोस्ट में कमीडियन ने
सुपरस्टार को टैग कर उनका गाना- ऐ जिंदगी गले लगा ले लगाया है। इस गाने को साल
1983 में आई फिल्म सदमा में कमल और लेट एक्ट्रेस श्री देवी पर फिल्माया गया था। उस
वक्त दर्शकों ने इस फिल्म का खूब पसंद किया था।

1651901127 screenshot 1

बता दें कि,  साउथ के सुपरस्टार कमल हसन अपनी अपकमिंग फिल्म विक्रम के
प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा में पहुंचे हैं। उनकी फिल्म विक्रम इसी साल 3 जून को
रिलीज होने जा रही है। यह एक तमिल फिल्म है जिसे राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के
जरिए कमल हासन ने भी प्रड्यूस किया है। यह एक हाई एक्शन-ड्रामा फिल्म है। इसे
लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट की है। कमल हासन के अलावा इस फिल्म में विजय सेतुपति और
फहाद फासिल भी नजर आएंगे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।