Year Ender 2024: साल 2024 में सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहे ये वेस्टर्न Outfits - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Year Ender 2024: साल 2024 में सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहे ये वेस्टर्न Outfits

461800554184644198010092294936355626545014759n 1

एक्ट्रेस सोनम कपूर जो अपने स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती है और उनके कई सारेवेस्टर्न आउटफिट काफी ट्रेंड में रहते हैं

461767718184644198100092292489257154124707487n

वहीं साल 2024 में एक्ट्रेस ने एक गोल्डन कल का आउटफिट स्टाइल किया था जो काफी ट्रेंड में रहा और लोगों द्वारा इस आउटफिट को काफी पसंद भी किया गया

461838534184644198220092294612331494825566540n

एक्ट्रेस ने गोल्डन ब्लेजर एंड स्कर्ट पहना हुआ था और इस ड्रेस को डिजाइनर तमारा राल्फ ने डिजाइन किया हुआ था

461805593184644198370092296238250028800883143n

इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने ज़ोया ज्वेल्स की ज्वेलरी स्टाइल की थी, इस आउटफिटमें एक्ट्रेस के इस लुक को लोगों ने खूब पसंद किया

460924875184714974280217636044470815502657165n

साल 2024 में एक्ट्रेस आलिया भट्ट का कॉर्सेट भी काफी ट्रेंड में रहा और एक्ट्रेस के लुक को लोगों ने खूब पसंद किया

46098187718471717628021763200917977127027085n

एक्ट्रेस ने गौरव गुप्ता द्वारा डिज़ाइन किया हुआ मेटल ब्रेस्टप्लेट और ब्लैक पैंट पहनी थी

460963031184714973890217639104148856637731048n

इस आउटफिट को एक्ट्रेस ने पेरिस फैशन वीक में स्टाइल किया था और इस आउटफिट में एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां बटोरी

4612912175591616964631102224999093845880341n

पेरिस फैशन वीक में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को ऑल ब्लैक लुक भी काफी ट्रेंड में रहा इस ब्लैक आउटफिट में जहां एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी तो वहीं उनका ये ब्लैक अवतरा भी काफी चर्चा में रहा

46119268216134015395323029191125560789477427n

एक्ट्रेस ने ब्लैक ट्रेंच कोट एक बड़ी स्कर्ट और स्ट्रक्चर्ड कोर्सेट स्टाइल किया था जो फुल स्लीव में था, वहीं इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने चेन डिटेल्स वाले बोल्ड कॉम्बैट बूट्स स्टाइल किए थे

46120193089193891647562232357110138658624528n

इस आउटफिट को फैशन कंपनी डिओर द्वारा डिजाइन किया गया है, सोनम कपूर के लुक को उनकी बहन और सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने स्टाइल किया

46120192712032804007492945495560573042891197n

वहीं इस आउटफिट के साथ सोनम ने आम्रपाली ज्वेल्स से चांदी के इयर-कफ, झुमके और सेप्टम रिंग पहने थे

45824755138371504999058591707183657197883471n

एक्ट्रेस तम्मना भाटिया की ये बॉडीकोन ड्रेस भी काफी चर्चा में रही, यह ड्रेस पर्पल कलर में थी और ये स्ट्रेपलेस थी साथ ही इसमें बेहद ही खूबसूरत फ्लोरल पैटर्न में डिजाइन बनाया गया था

45818122210294651487263936328431737408304176n

इस ड्रेस की वजह से एक्ट्रेस तम्मना भाटिया काफी चर्चा में रही और इस ड्रेस को लोगों ने खूब पसंद भी किया साथ एक्ट्रेस के इस आउटफिट की तारीफ भी की

46676167128927893375544125884916323916511807n

एक्ट्रेस तम्मना एक्ट्रेस तम्मना भाटिया द्वारा स्टाइल की गई ये मैक्सी ड्रेस भी लोगों द्वारा खूब पसंद की गयी, ये ड्रेस ऑलिव-ग्रीन कलर में थी

46676167128927893375544125884916323916511807n

इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने मिनिमल एक्सेसरीज़ स्टाइल की थी, एक्ट्रेस का ये लुक काफी ट्रेंड में रहा और लोगों द्वारा इनके इस लुक को काफी पसंद भी किया गया

46334342418463806466059839982591914781382891n

फेमस डिज़ाइनर रोहित बल द्वार डिजाइन किया यह आउटफिट भी काफी पसंद किया गया था, इस आउटफिट में एक्ट्रेस अनन्या पांडेय काफी खूबसूरत नजर आ रही थी

4340484188201017366211192750734435577134349n

एक्ट्रेस एक्ट्रेस तम्मना भाटिया द्वारा स्टाइल की गई ये लेदर वालीशॉर्ट ड्रेस भी काफी चर्चा में रही और इस ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी

4339235879729635808596632115026271773157911n

यह ड्रेस ट्रेंड में रही है और एक्ट्रेस को इस लूक में लोगों ने खूब पसंद भी किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।