Year Ender 2024: इन फीमेल प्रोड्यूसर्स ने साल 2024 अपने काम से किया सिनेमा पर राज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Year Ender 2024: इन फीमेल प्रोड्यूसर्स ने साल 2024 अपने काम से किया सिनेमा पर राज

461184784183723057011007494633369293179481315n

साल 2024 खत्म होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है, ऐसे में हम आपके लिए उन टॉप 5 फीमेल प्रोड्यूसर्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने इस अपने काम से राज किया है

3411817047610358254132567288197869509767637n

भंसाली प्रोडक्शंस की CEO प्रेरणा सिंह ने संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज़ ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के साथ डिजिटल दुनिया में एक नया स्टैंडर्ड सेट किया

WIEPrerna SinghBhansali Productions

प्रेरणा सिंह ने शो को मिस वर्ल्ड 2024 के प्लेटफॉर्म पर लाया, जहां उन्होंने भंसाली म्यूज़िक के बैनर तले उसका पहला गाना “सकल बन” लॉन्च किया गया

f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c488002b1bd

शो को दुनियाभर से प्यार और सराहना मिली, और ये 2024 की IMDb की सबसे पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज़ में #1 पर रहा।

47048043512427719634727111018120629324450908n

गुनीत मोंगा की ‘अनुजा’ को ऑस्कर में बेस्ट लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया, ये फिल्म गारमेंट इंडस्ट्री में चाइल्ड लेबर के मुद्दे को दिखाती है

465547195184770184480526995834938598148729032n

द एलिफेंट व्हिस्परर्स और पीरियड: एंड ऑफ सेंटेंस के लिए ऑस्कर जीतने के बाद, गुनीत मोंगा 2024 में भी ग्लोबली चमकती रहीं, और भारतीय सिनेमा की एक अहम शख्सियत के तौर पर अपनी जगहों को और मजबूत किया

469292019602397348896429298827688036290613n

किरण राव ने दिल छूने वाली फिल्म ‘लापता लेडीज़’ के साथ डायरेक्टर की कुर्सी पर वापसी की, जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया

461184784183723057011007494633369293179481315n

ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित ये फिल्म 97वें ऑस्कर में भारत की एंट्री के तौर पर चुनी गई थी और इसे इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में बेस्ट फिल्म का अवार्ड भी मिला

400584049268351195712781481820074523456683n

एकता आर कपूर ने 2024 में ‘क्रू’, ‘द बकिंघम मर्डर्स’ और ‘द साबरमती’ रिपोर्ट जैसी फिल्मों के साथ छाप छोड़ी है

4594442898753798340931183462416683113412688n

कंटेंट की क्वीन के तौर पर जानी जाने वाली एकता ने अलग-अलग जॉनर्स की फिल्मों को सपोर्ट कर और बेहतरीन कहानियां पेश कर, अपने निडर अंदाज को दिखाया है

40048747968783934422462775685127727799252894n

उनके साहसिक फैसलों ने दर्शकों को अलग-अलग तरह के मनोरंजन का मजा दिया, जिससे वो इंडस्ट्री में एक अहम नाम बन गईं हैं

45944136612773208669720255398209513867891565n

ज़ोया अख्तर और रीमा कागती, ‘मेड इन हेवन: सीज़न 2’ – मेड इन हेवन: सीज़न 1 की बड़ी सफलता के बाद, जोया अख्तर और रीमा कागती वापस आईं अपने मच अवेटेड दूसरे सीज़न के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।