अंबानी की शादी इस साल काफी ट्रेंड में रही, इसी के साथ उनकी छोटी बहू के कपड़ों ने भी लोगों के दिलों में हलचल मचा दी
ऐसा इसलिए क्योंकि हर कोई देखना चाहता था कि उनका लहंगा किस तरह का होना चाहिए ताकि वो भी अपने लिए ऐसे ही लहंगे को डिजाइन करा सके
इसी को ध्यान में रखते हुए राधिका मर्चेंट के लहंगे को डिजाइन किया गया, जिसे डिजाइनर मनीष मल्हौत्रा ने डिजाइन किया। इसके बाद से गोल्डन और रेड कलर काफी ट्रेंड में रहा
इस लहंगे पर करचोबी वर्क किया गया था, इसमें बनारसी सिल्क फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है, वहीं पूरे लहंगो को गोटा वर्क से सजाया गया है
साल 2024 में दुल्हनों ने लहंगा साड़ी को भी काफी पसंद किया गया, साउथ इंडियन ब्राइड इस लुक में नजर आईं। इसमें जो सबसे ज्यादा फैब्रिक और कलर पसंद किया गया वो गोल्डन और बेज वहीं फैब्रिक रहा टिश्यू सिल्क
ऐसा इसलिए क्योंकि इस फैब्रिक में एक शाइन होती है, जो आउटफिट को रॉयल दिखाती है, इसलिए इस फैब्रिक की साड़ियां भी काफी पसंद की गई
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी डिजाइनर सब्यसाची की डिजाइन की गई ऐसी ही साड़ी में शादी करती नजर आईं
इस साड़ी लुक में लड़कियां सुंदर भी नजर आती है, साथ ही, कम्फर्टेबल रहती हैं, इसलिए ये ट्रेंड भी साल 2024 में बेहद पसंद किया गया
शादी से पहले हल्दी और मेहंदी का फंक्शन भी होता है, लड़कियां इसके लिए भी अलग-अलग डिजाइन के कपड़ों को वियर करती हैं
इस बार क्रोसेट को काफी पसंद किया गया, रकुल प्रीत भी अपनी शादी में ऐसे ही आउटफिट को स्टाइल करती हुई नजर आईं थी
इसके लिए उन्होंने ऑरेंज और पिंक कलर को पसंद किया था, इसमें फुलकारी वर्क की एम्ब्राइडरी की गई थी, लेकिन फुलकारी के साथ-साथ क्रोसेट को लड़कियों ने बांधनी प्रिंट में भी पसंद किया है
मार्केट में भी बांधनी प्रिंट की साड़ी, लहंगे और ड्रेसेस काफी ट्रेंड में रही है, वहीं इसके साथ पहनने वाले श्रग भी उसी तरह के डिजाइन के खरीदे गए। इसलिए ये ड्रेस भी साल 2024 में काफी ट्रेंडी रही और पसंद की गई
हर साल की तरह कई सारी दुल्हन ऐसी थी, जिन्होंने सिल्क साड़ी को काफी पसंद किया, इसलिए वो वेडिंग में भी वही साड़ी पहनें नजर आईं
इसमें लुक भी अलग लगा, साथ ही, तस्वीरों कुछ चेंज नजर आया, इस साल एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी शादी की
उन्होंने अपनी शादी में मां की फेवरेट रेड कलर सिल्क साड़ी को स्टाइल किया, जिसमें गोल्डन बॉर्डर और बूटी वर्क किया गया था
इस साड़ी में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी, इसी ट्रेंड को और भी लड़कियों ने फॉलो किया, लहंगे की जगह साड़ी को चूज किया
साड़ी आसानी से बाजारों में मिल जाती है, इसलिए ये स्टाइल भी की गई, साथ ही, इसके साथ एक्सेसरीज पहनकर लुक को अट्रैक्टिव बनाया गया
आउटफिट तभी अच्छा लगता है जब हम इसके लिए सही कलर को चूज करते हैं, इस साल सबसे ज्यादा शादियों में रेड कलर को पसंद किया गया
इस कलर में लड़कियां लहंगा पहने भी नजर आईं, साथ ही, उन्होंने अपने लिए अलग-अलग आउटफिट को भी डिजाइन किया
इस तरह के लहंगे में कई और भी सेलेब्स नजर आए, जिसे देखकर आपने भी पसंद किया होगा। इसलिए साल 2024 में ये कलर और लहंगा दोनों ट्रेंड में रहे