शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर को एक्टर नागा चेतन्या संग शादी रचाई है, एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है
शोभिता ने अपने खास दिन पर गोल्ड ट्रेडिशनल टेम्पल ज्वैलरी पहनी थी जो तेलुगू दुल्हनें पहनती हैं
इसके साथ उन्होंने माथे पर पपीड़ी बिल्ला, कमर पर नक्षी वदनम और हाथों में लक्ष्मी कड़ियम पहने थे, यूं कहे की शोभिता सिर से पांव तक सोने से लदी थी
अदिति राव हैदरी ने भी हाल ही में दोबारा एक्टर सिद्धार्थ संग शादी रचाई है, इसके बाद से एक्ट्रेस का लुक चर्चा में बना हुआ है
अदिति ने बेहद सिंपल लहंगे के साथ खुद को काफी अच्छे से स्टाइल किया है, एक्ट्रेस ने रेड लहंगे के साथ कुंदन की ज्वैलरी कैरी
अदिति की ज्वैलरी मल्टीकलर थी जिसमें कुंदन और स्टोन का वर्क है, चोकर के साथ एक्ट्रेस ने माथापट्टी कानों में झुमके और मोतियों की नथ के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया
सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल ने इसी साल 23 जून को शादी रचाई थी, एक्ट्रेस ने अपने इस खास दिन के लिए अपनी मां पुनम की 44 साल पुरानी साड़ी को चुना था
इसके साथ ही उन्होंने अपनी मां की ही 44 साल पुरानी कुंदन की ज्वैलरी पहनी थी, हैवी नेकलस के साथ छोटे एयरिंग इस नेकलेस को काफी एलिगेंट बना रहे थे
रकुलप्रीत सिंह ने 21 फरवरी 2024 को एक्टर जैगी भगनानी संग सात फेरे लिए थे, एक्ट्रेस का लुक काफी चर्चाओं में रहा था
रकुलप्रीत ने अपनी शादी में आइवरी कलर का लहंगा पहना था, जिसके साथ उनकी ज्वैलरी काफी हाइलाइट हो रही थी
एक्ट्रेस ने अपने खास दिन पर अनकट डायमंड ज्वैलरी कैरी की थी जो दिखने में काफी हैवी थी, उनके सेट में हैवी स्टोन और पर्ल और डायमंड इस्तेमाल किया गया था
मुकेश अंबानी की बहु राधिका मर्चेंट किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है, राधिका और अनंत अंबानी की शादी इस साल की सबसे पॉपुलर शादी में से एक रही है
अंबानी की बहू राधिका ने अपनी शादी में बेहद खास ज्वैलरी पहनी थी, दरअसल, राधिका ने अपनी शादी पर बहन अंजली की पोलकी ज्वैलरी पहनी थी
इसके साथ राधिका ने जो रिंग पहनी थी उस पर उनके और अनंंत के नाम का अक्षर लिखा था