Year Ender 2024: साल 2024 में शादी करने वाली इन सेलेब्स की ट्रेंडी ज्वैलरी ने जीता दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Year Ender 2024: साल 2024 में शादी करने वाली इन सेलेब्स की ट्रेंडी ज्वैलरी ने जीता दिल

Gd96H4 WIAArpzu

शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर को एक्टर नागा चेतन्या संग शादी रचाई है, एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है

Gd96H43XIAAOP2R

शोभिता ने अपने खास दिन पर गोल्ड ट्रेडिशनल टेम्पल ज्वैलरी पहनी थी जो तेलुगू दुल्हनें पहनती हैं

Gd96H5AXkAAd8Ii

इसके साथ उन्होंने माथे पर पपीड़ी बिल्ला, कमर पर नक्षी वदनम और हाथों में लक्ष्मी कड़ियम पहने थे, यूं कहे की शोभिता सिर से पांव तक सोने से लदी थी

459777092184548923950436182507446754270511759n

अदिति राव हैदरी ने भी हाल ही में दोबारा एक्टर सिद्धार्थ संग शादी रचाई है, इसके बाद से एक्ट्रेस का लुक चर्चा में बना हुआ है

460075666184548923860436187805314915298039038n

अदिति ने बेहद सिंपल लहंगे के साथ खुद को काफी अच्छे से स्टाइल किया है, एक्ट्रेस ने रेड लहंगे के साथ कुंदन की ज्वैलरी कैरी

460207566184548924490436188569815761096546029n

अदिति की ज्वैलरी मल्टीकलर थी जिसमें कुंदन और स्टोन का वर्क है, चोकर के साथ एक्ट्रेस ने माथापट्टी कानों में झुमके और मोतियों की नथ के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया

449172757184454659300103962892919693788452256n

सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल ने इसी साल 23 जून को शादी रचाई थी, एक्ट्रेस ने अपने इस खास दिन के लिए अपनी मां पुनम की 44 साल पुरानी साड़ी को चुना था

449132281184454659510103965462105751706055735n

इसके साथ ही उन्होंने अपनी मां की ही 44 साल पुरानी कुंदन की ज्वैलरी पहनी थी, हैवी नेकलस के साथ छोटे एयरिंग इस नेकलेस को काफी एलिगेंट बना रहे थे

429451107 703971615279368 4248034426123779178 n

रकुलप्रीत सिंह ने 21 फरवरी 2024 को एक्टर जैगी भगनानी संग सात फेरे लिए थे, एक्ट्रेस का लुक काफी चर्चाओं में रहा था

4297792533414052748845051838204822304780731n

रकुलप्रीत ने अपनी शादी में आइवरी कलर का लहंगा पहना था, जिसके साथ उनकी ज्वैलरी काफी हाइलाइट हो रही थी

429125790 397574946187361 8355145409921179972 n

एक्ट्रेस ने अपने खास दिन पर अनकट डायमंड ज्वैलरी कैरी की थी जो दिखने में काफी हैवी थी, उनके सेट में हैवी स्टोन और पर्ल और डायमंड इस्तेमाल किया गया था

111921268

मुकेश अंबानी की बहु राधिका मर्चेंट किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है, राधिका और अनंत अंबानी की शादी इस साल की सबसे पॉपुलर शादी में से एक रही है

450479115184543436440109012053118561512657490n17208039262891720803941382

अंबानी की बहू राधिका ने अपनी शादी में बेहद खास ज्वैलरी पहनी थी, दरअसल, राधिका ने अपनी शादी पर बहन अंजली की पोलकी ज्वैलरी पहनी थी

radhika merchants wedding lehenga was designed by abu jani sandeep khosla 124811787

इसके साथ राधिका ने जो रिंग पहनी थी उस पर उनके और अनंंत के नाम का अक्षर लिखा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।