नारी की सुरक्षा और बुराई के अंत के लिए लौटी 'मर्दानी - 2', दमदार टीजर के साथ रिलीज़ डेट का हुआ एलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नारी की सुरक्षा और बुराई के अंत के लिए लौटी ‘मर्दानी – 2’, दमदार टीजर के साथ रिलीज़ डेट का हुआ एलान

बॉलीवुड की फीमेल सुपरकॉप मर्दानी यानी रानी मुखर्जी अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म मर्दानी – 2 के साथ जल्द परदे

बॉलीवुड की फीमेल सुपरकॉप मर्दानी यानी रानी मुखर्जी अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म मर्दानी – 2 के साथ जल्द परदे पर दस्तक देने वाली है। रानी मुखर्जी की मुख्य भूमिका वाली ‘‘मर्दानी-2’’ फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होगी। 
1569840799 01
यश राज फिल्म्स के प्रोडक्शन वाली इस फिल्म के लेखक और निर्देशक गोपी पुथरण हैं। इस फिल्म में रानी एक बार फिर पुलिसकर्मी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में दिखायी देंगी। 
1569840804 02
यश राज फिल्म्स के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर एक पोस्ट में सोमवार को कहा गया, ‘‘इस नवरात्रि, बुराई पर अच्छाई की जीत होगी। तारीख याद रख लीजिए। मर्दानी-2 13 दिसंबर को रिलीज होगी।’’ 
1569840810 03
प्रोडक्शन बैनर ने टि्वटर पर फिल्म का 30 सेकंड का टीजर भी शेयर किया है। यह 2014 में आयी प्रदीप सरकार के निर्देशन वाली ‘‘मर्दानी’’ का सीक्वल है। आलोचकों ने इस फिल्म को काफी सराहा था। 

 पहले पार्ट में रानी मुखर्जी बाल तस्करी रैकेट का खत्मा करती नजर आयी थी और अब पार्ट – 2 में मर्दानी की भिड़त 21 वर्षीय खूंखार विलेन से होने वाली है। रानी मुख़र्जी इस फिल्म में एक खतरनाक अपराधी से दो -दो हाथ करती नजर आयेंगी जो औरतों को अपना शिकार बनाता है।
1569840889 05
फिल्म के इस डेट एनाउसमेंट टीजर  में रानी का दमदार रूप एक बार फिर सामने आया है और दिखाया गया है कि मर्दानी नारी सुरक्षा के लिए अपराधियों के खिलाफ लोहा लेने के लिए खड़ी है। 
1569840895 06
हालांकि विलेन के किरदार को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है और फिल्म की टीम से बस इतना ही खुलासा किया गया हैं कि आदित्य चोपड़ा को इस रोल के लिए एक प्रतिभाशाली एक्टर मिला है जो फिल्म में बुराई के अवतार के तौर पर नजर आने वाला है।
देखिये मर्दानी – 2 का टीज़र :


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।