यश के दीवाने ने शादी के कार्ड पर लिखवाया ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का ये डायलॉग, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यश के दीवाने ने शादी के कार्ड पर लिखवाया ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का ये डायलॉग, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

क्या आपने वेडिंग कार्ड पर यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का डायलॉग पढ़ा है ! आपको बता

यश-स्टारर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के ‘रॉकी भाई’ का आइकॉनिक डायलॉग सबकी जुंबा पर चड़ गया है। जिन लोगों ने इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखा है, उन्हें अक्सर इस फिल्म के डायलॉग को बड़बड़ाते हुए सुना होगा। लेकिन क्या आपने वेडिंग कार्ड पर यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का डायलॉग पढ़ा है ! आपको बता दें, फिल्म‘ केजीएफ चैप्टर 2’और यश के एक फैन ने अपनी शादी के कार्ड में यश का आइकॉनिक डायलॉग प्रिंट करवाया है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
1650448290 77428522 783608008734694 6098721830316883178 n
आपको बता दें, सोशल मीडिया पर जो शादी का कार्ड वायरल हुआ है उस कार्ड पर फिल्म‘ केजीएफ चैप्टर 2’और यश का आइकॉनिक डायलॉग है। यश का ये फैन 13 मई को कर्नाटक के बेलेगवी में, श्वेता से चंद्रशेखर नाम का शख्स शादी के बंधन में बंधने वाला है। चंद्रशेखर ने अपनी शादी के कार्ड पर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का एक डायलॉग लिखवाया है। और साथ ही दुल्हे राजा ने यश के डायलॉग ‘हिंसा’ को शादी के हिसाब से क्रिएट करते हुए, अपने शादी के कार्ड पर प्रिंट करवाया है। जिसमें लिखा है, “शादी, शादी, शादी, मुझे ये पसंद नहीं है, मैं टालता हूं, लेकिन मेरे रिश्तेदार को शादी पसंद है, इसलिए मैं टाल नहीं सकता।”
1650448319 277908290 384211126671187 7864914995668665492 n
बता दें कि ये डायलॉग फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के आइकॉनिक डायलॉग से मिलता जुलता है। इस फिल्म में यश का ये डायलॉग सुना जा सकता है, “हिंसा, हिंसा, हिंसा, मुझे ये पसंद नहीं है। मैं इससे बचता हूं! लेकिन, हिंसा मुझे पसंद करती है, मैं इससे बच नहीं सकता!”
1650448342 kgf 78 202204232719
ये भी बता दें कि 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। लोगो के बीच यश का क्रेज इस कदर है कि केजीएफ अब सिर्फ एक फिल्म ही नहीं, बल्कि एक ब्रांड बन गया है। साथ ही फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और यश के फैंस को अब फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 3’ का इंतज़ार है।
1650448361 77150159 426016088351823 6162457172950249014 n
यही वजह है कि रॉकी भाई के एक फैन ने अपनी शादी के कार्ड पर ‘हिंसा’ संवाद को शादी के हिसाब से रीक्रिएट किया है। शादी के कार्ड की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोगों ने इसे रॉकी भाई का क्रेज बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।