यश जौहर को नहीं पसंद अपने पापा करण जौहर की ये हरकत, नक़ल कर खुलेआम उड़ाया मज़ाक, वायरल हुआ वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यश जौहर को नहीं पसंद अपने पापा करण जौहर की ये हरकत, नक़ल कर खुलेआम उड़ाया मज़ाक, वायरल हुआ वीडियो

करण जौहर ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने बेटे यश से बातचीत करते

करण जौहर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर इस तरह रूल करते है कि आजतक उनका मज़ाक उड़ाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। बड़े- बड़े एक्टर उनके सामने सिर झुकाते है लेकिन अब किसी ने उनका सरेआम मज़ाक बना डाला है। जिसके बाद हर कोई उनपर हंसता दिखाई दे रहा है। आपको बता ये शख्स उनका बहोत करीबी है जिसपर करण अपनी जान छिड़कते है।
1655534661 karanjohar001
लेकिन अब उसी शख्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त वायरल हो रहा है। ये कोई और नहीं बल्कि उनके बेटे यश है। बता दे, करण जौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और कई बार बच्चों के साथ अपनी तस्वीरें या वीडियो शेयर कर देते हैं। उन्होंने अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने बेटे यश से बातचीत करते दिख रहे हैं। 
1655534708 270510199 4674807292635015 7614808707105673600 n
इस वीडियो में करण जौहर अपने बेटे से पूछ रहे हैं कि वो कौन सी बात है जो उसे अपने पिता के बारे में जरा भी पसंद नहीं है। इस पर यश ने एक्टिंग करके करण की उस चीज के बारे में बताया जो काफी फनी लगा। करण जौहर ने अपने बेटे से पूछा कि तुम्हें मेरे बारे में क्या चीज नहीं पसंद है। तो जवाब में यश ने कहा, ‘मुझे पापा का इस तरह के पोज करना पसंद नहीं है।’ 

यश अपने पिता करण जौहर वाले अंदाज में पाउट करके दिखाता है और अपने बेटे को एक्टिंग करते देखकर करण जौहर अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, ‘मुझे पाउट शेम किया गया है।’ बता दें कि करण जौहर के पाउट पोज का पहले भी कई बार मजाक उड़ाया जा चुका है लेकिन फिर भी वह पाउट करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कर देते हैं।

1655534629 271118114 446749946952024 3090462355129790529 n
करण जौहर के इस वीडियो को फैंस खूब एन्जॉय कर रहे हैं। वही बी- टाउन के सभी सेलिब्रिटीज एक- एक कर अपना रिएक्शन इस वीडियो पर दे रहे है। सबको यश का ये क्यूट अंदाज़ खूब पसंद आ रहा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।