यामी गौतम ने पहले करवाचौथ पर पहना इतना महंगा मंगलसूत्र, कीमत सुनकर रह जायेंगे दंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यामी गौतम ने पहले करवाचौथ पर पहना इतना महंगा मंगलसूत्र, कीमत सुनकर रह जायेंगे दंग

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम अपनी खूबसूरती के लिए खूब जानी-जाती हैं, अदाकारा कुछ भी पहन ले वो हमेशा

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम अपनी खूबसूरती के लिए खूब जानी-जाती हैं, अदाकारा कुछ भी पहन ले वो हमेशा ग्लैमरस ही नजर आती हैं। खास बात भारतीय पारंपरिक कपड़े हो या फिर वेस्टर्न ड्रेस यामी सभी में जंचती हैं। वैसे यामी का ड्रेसिंग सेंस काफी कमाल का है। 
1635229087 6
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं और अपने इंस्टाग्राम फैंस के साथ नई-नई तस्वीरें साझा करती रहती हैं। हाल ही में यामी गौतम ने अपना पहला करवा चौथ मनाया है इस दौरान अदाकारा बनारसी साड़ी पहनी और उनका मंगलसूत्र बेहद खास था। देख‍िए उनकी कुछ खास तस्वीरें।
1635228866 2
 
इसी साल डायरेक्टर आदित्य धर संग शादी के बंधन में बंधी यामी गौतम का यह पहला करवा चौथ था। ऐसे में एक्ट्रेस ने इस खास मौके पर उन्होंने पारंपरिक बनारसी साड़ी पहनी। साथ ही वो रेड लिपिस्टिक और बिंदी में वो बेहद हसीन लग रही थीं, लेकिन इस दौरान सबकी नजरें उनके मंगलसूत्र पर थीं। 
1635229022 5
दरअसल यामी ने करवा चौथ पर बेहद खास मंगलसूत्र पहना है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा-  यह मेरा पहला करवा चौथ है और यह और भी खास हो गया है, क्योकि मैंने Bulgari मंगलसूत्र पहना है। इसकी कीमत 3,49,000 रुपये है। 

बता दें, यामी गौतम को भारतीय परिधान काफी ज्यादा पसंद है।  कुछ दिन पहले भी उन्होंने फेस्टिव सीजन की शुरूआत में सलवार कमीज पहना था। वहीं फिल्म ‘भूत पुलिस’ की शूटिंग के दौरान यामी गौतम को बटन डाउन स्कर्ट में देखा गया। इसके साथ उन्होंने क्रॉप टॉप पहना था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।