Yami Gautam स्टारर ‘Dhoom Dhaam’ नहीं होगी थियेटर में रिलीज, इस OTT प्लेटफॉर्म ने खरीदे राइट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Yami Gautam स्टारर ‘Dhoom Dhaam’ नहीं होगी थियेटर में रिलीज, इस OTT प्लेटफॉर्म ने खरीदे राइट्स

यामी गौतम ओएमजी के अलावा पिछले कुछ दिनों अपने नए प्रोजेक्ट ‘धूम धाम’ पर काम कर रही थीं।

फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग स्किल्स के लिए मशहूर यामि गौतम एक बार फिर खबरों में छाई हुई हैं। अरसे बाद यामी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओएमजी 2’ से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इस फ़िल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आएंगे। ओएमजी 2 के अलावा यामी अपने एक नए प्रोजेक्ट को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। 
1690457976 357828932 1344183739643923 2762073120170815415 n
यामी और आदित्य का दूसरा प्रोजेक्ट
1690457987 340670873 162031166466818 797323171259080982 n
दरअसल, यामी गौतम ओएमजी के अलावा पिछले कुछ दिनों अपने नए प्रोजेक्ट ‘धूम धाम’ पर काम कर रही थीं। इस प्रोजेक्ट की एक खास बात ये है कि इसे अदाकारा के पति आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया हैं। ये दोनों का साथ में दूसरा प्रोजेक्ट है, इससे पहले ये दोनों सुपरहिट फिल्म उरी में साथ काम कर चुके हैं। इस दौरान ही इन दोनों की लव स्टोरी भी शुरु हुई थी। यामी की अगली फिल्म धूमधाम की रिलीज को लेकर मेकर्स कुछ परेशान थे।
ओटीटी या थियेटर 
1690458002 338574116 778854500032409 1819791920716439380 n
खबरों के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स इस बात को लेकर कंफ्यूज थे कि धूमधाम को ओटीटी या थिएटरस में से कहां रिलीज किया जाएगा। लेकिन अब लगता है कि धूमधाम के मेकर्स को अपनी इस मुश्किल का हल मिल गया है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धूमधाम की रिलीज को लेकर काफी चर्चा के बाद मेकर्स ने ये फैसला किया है कि ये फिल्म थियेटर की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
1690458081 pratik eighteen sept a d
खबर है कि एक्ट्रेस यामी गौतम स्टारर धूमधाम के राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ने खरीदे हैं। अब मूवी को सीधे जियो सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा। कहा जा रहा है कि यामी की पिछली सभी फिल्मों के मुकाबले ‘धूम धाम’ के राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे महंगे रेट पर बिके हैं। धूमधाम एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है जिसमें यामी गौतम के साथ एक्टर प्रतीक गांधी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।
ओटीटी पर यामी का जादू
1690458024 354003604 1445796576183168 4431375138153675963 n
जैसा की सभी जानते है कि यामी गौतम अपनी हर फिल्म को बहुत सोच समझ के चुनती हैं। पिछले कुछ वक्त से एक्ट्रेस बड़े पर्दे की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं। इस साल आई यामी की दोनों फिल्में ‘लॉस्ट’और ‘चोर निकल के भागा’ दोनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इन दोनों ही फिल्मों को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था। इसी साल दिए एक मीडिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस यामी गौतम ने कहा था कि उनका मानना है कि वन-हीट-वंडर से सस्टेनेबल करियर काफ़ी बेहतर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।