यामी गौतम ने किया अपनी शादी की साड़ी का खुलासा, बताया क्यों नहीं पहना डिज़ाइनर लहंगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यामी गौतम ने किया अपनी शादी की साड़ी का खुलासा, बताया क्यों नहीं पहना डिज़ाइनर लहंगा

यामी ने शादी में अपनी मां की साड़ी पहनी थी। यामी ने बताया कि ‘बड़े’ डिजाइनर्स ने उनके

एक्ट्रेस यामी गौतम बीते साल अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में थी। एक्ट्रेस की हिमाचली शादी और उनका ट्रेडिशनल साड़ी लुक लोगों को बहुत पसंद आया था। लेकिन यामी ने शादी में अपनी मां की साड़ी किसी खास वजह से पहनी थी। जिसका खुलासा यामी ने अपने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किया है। यामी ने बताया कि ‘बड़े’ डिजाइनर्स ने उनके साथ भेदभाव किया था और इसीलिए उन्होंने अपनी शादी में किसी बड़े डिजाइनर का लहंगा पहनने के बजाय अपनी मां की साड़ी पहनी थी।
1649416053 196002986 481692709557558 3140306647940743597 n
जानकारी के अनुसार, यामी गौतम ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘मेरी शादी मेरी पर्सनैलिटी और मेरी वैल्यूज़ को दिखाती है। मैं लकी हूं कि मुझे एक ऐसा पार्टनर मिला है जो मेरी तरह ही सोचता है। शादी का दिन आपका दिन होता है, आपको वहीं करना चाहिए जो आप करना चाहते हैं, जो आपको खुशी देता हो। किसी को आपको इस बारे में नहीं बताना चाहिए। मेरे पास ये मौका था कि मैं कुछ अच्छे डिजाइनर्स के कपड़े पहनती लेकिन फैशन इंडस्ट्री में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो आपको अपने आउटफिट नहीं देते, क्योंकि वो आपको इसके लायक नहीं समझते।’
1649416261 198999951 576857479962557 3534534257725016658 n
यामी गौतम ने आगे ये भी कहा कि एक बड़े डिजाइनर ने एक बार उन्हें अपना लहंगा देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘ये एक पूरा सिस्टम है। मुझे याद है कि एक आदमी ने अपना लहंगा मेरे लिए देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद मैंने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया। लेकिन ये बहुत बुरा था। मुझे समझ में नहीं आया कि आखिर इसके लिए क्या क्राइटेरिया है और आप किसी के साथ इतना बुरा व्यवहार कैसे कर सकते हैं? हालांकि बहुत से लोग काफी अच्छे हैं और उनका काम और व्यवहार बहुत अच्छा है।’
1649416292 241262643 280651080535054 4238736777281942424 n
यामी ने आगे बताया कि उस वक्त उन्होंने ये डिसाइड कर लिया था कि जब भी उनका स्पेशल डे होगा, वो सिर्फ अपनी मां की साड़ी पहनेगी, क्योकि वो इससे इमोशनली कनेक्ट कर पाती हैं और उन्होंने यही किया।
1649416118 261126968 278917434192575 5930990262003589299 n
वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘दसवी’ से पहले यामी गौतम फिल्म ‘अ थर्सडे’ में नज़र आई थीं, जिसमें उनके काम की काफी तारीफ की गई थी। अब यामी फिल्म ‘लॉस्ट’ और ‘ओह माय गॉड-2’ में नजर आने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।