Yami Gautam को अपनी मिमिक्री करते देख बोलीं Kangana 'अगली बार सामने करना...' एक्ट्रेस को आया गुस्सा? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Yami Gautam को अपनी मिमिक्री करते देख बोलीं Kangana ‘अगली बार सामने करना…’ एक्ट्रेस को आया गुस्सा?

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आज यानि 20 फरवरी को यामी गौतम के एक पुराने वीडियो पर रिएक्शन दिया

बॉलीवुड की टेलेंटिड एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है। मगर बहुत कम ही लोग ये बात जानते है कि यामी जितनी अच्छी एक्टिंग करती हैं उतनी ही अच्छी मिमिक्री भी करती हैं। यामी का एक पुराना वीडियो एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है जिसमें वो बी-टाउन की क्वीन कंगना रनौत की मिमिक्री करती नजर आ रही हैं।
1676958945 277590158 639724373730587 5219868892044337571 n
यामी गौतम के इसी पुराने वीडियो पर अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है जो चर्चा का विषय बन गया है। वैसे तो कंगना के बारे में एक बात सभी जानते है कि वो बॉलीवुड स्टार्स की क्लास लगाने में कभी पीछे नहीं रहती है, तो फिर वो खुद की नकल करने पर यामी को कैसे छोड़ देतीं।
1676959041 241722469 540961717017207 7053691370785403951 n
दरअसल, साल 2019 में यामी गौतम यामी अपनी फिल्म बाला के प्रमोशन के लिए को-आर्टिस्ट आयुष्मान खुराना के साथ बाबा की चौकी शो में पहुंची थी। ये वायरल वीडियो उसी दौरान का है जब यामी ने शो में कंगना रनौत की आवाज की नकल करने की कोशिश की थी। वीडियो में यामी ब्लू, व्हाइट और ब्लैक स्ट्राइप्ड ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं।
1676959061 screenshot 1
यामी ने कंगना की मिमिक्री करते हुए उनके अंदाज़ में बोलने की कोशिश की और कहा, “देखिए बाबा मैं चाहती हूं कि अगली फिल्म में हम साथ काम करें, पर स्क्रिप्ट जो है, और जो रोल है वो अच्छा होना चाहिए। करेंगे आप ? इसी वीडियो पर कंगना ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते हुए यामी को नॉटी बताया है।
1676959067 screenshot 2
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यामी के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “नॉटी गर्ल, अगली बार जब हम मिलेंगे तो मैं तुमसे ऐसा करवाऊंगी।” कंगना की स्टोरी को रीशेयर करते हुए यामी ने लिखा, “हाहा.. ओह गॉड, मुझे यकीन है कि अगर मुझे आपके सामने यह करना है तो मैं जरुर गड़बड़ करूंगी।”
1676959133 330802948 1628086514329123 1959409177784017911 n
बता दें कि कंगना रनौत और यामी गौतम दोनों की हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं और दोनों ने ही अपने दम पर बॉलीवुड में नाम बनाया है। कंगना और यामी काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तारीफ और प्रशंसा करती नजर आती है। यामी इन दिनों अपनी नई रिलीज फिल्म लॉस्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं, कंगना की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी भी खबरों में बनी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।