Yami Gautam ने बॉलीवुड में पूरे किए 11 साल, पोस्ट कर जताया आभार, शेयर की यादें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Yami Gautam ने बॉलीवुड में पूरे किए 11 साल, पोस्ट कर जताया आभार, शेयर की यादें

आपको बता दे शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित, आयुष्मान और यामी गौतम स्टारर ‘विक्की डोनर’ ने स्पर्म डोनेशन जैसे

यामी गौतम ने बॉलीवुड में 11 साल पूरे कर लिए हैं। गुरुवार को उनकी पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’ 11 साल की हो गई और यामी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इंस्टाग्राम पर यामी ने आभार व्यक्त किया। यामी ने अपने इंस्टग्राम आकउंट पर लिखा “माहिया वी आ गया ते गॉगल दे पिछे छुपी अखियां दा नूर वी बरकरार…मुझमें अपनी ‘आशिमा’ देखने के लिए शूजीत दा और जूही का हमेशा आभारी रहूंगी।
1682168813 340985884 755179952895118 240224370686765364 n
मेरे निर्माताओं- रॉनी लाहिड़ी, जॉन, राम, इरोस के प्रति आभार। मेरे बहुत प्रतिभाशाली सह-अभिनेता- आयुष्मान, अन्नू जी, डॉली जी, कमलेश जी, स्वर्गीय जयंत दा, स्वरूपा जी स्वीटेस्ट वीरा और A.Ds की सर्वश्रेष्ठ टीम और एक दर्शकों को दिल से धन्यवाद जिन्होंने हमें हमेशा अपनी हिम्मत का पालन करने और लीक से हटकर विकल्प #11yearsofVICKYDONOR बनाने में विश्वास करने का साहस दिया”।
आपको बता दे शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित, आयुष्मान और यामी गौतम स्टारर ‘विक्की डोनर’ ने स्पर्म डोनेशन जैसे संवेदनशील मुद्दे को उठाया और इसे सुपरहिट घोषित किया गया। 5 करोड़ रुपये के मामूली बजट में बनी इस फिल्म ने 65 करोड़ रुपये की भारी कमाई की थी। कुछ महीने पहले यामी ने उस समय को याद किया जब वह अपनी पहली फिल्म की सफलता के ठीक बाद खोई हुई महसूस कर रही थीं।
1682168821 340951490 946382956813813 4129184361505076420 n
वो कहती है “मेरी पहली फिल्म के ठीक बाद, वास्तव में फिल्म की सफलता के ठीक बाद मैंने खोया हुआ महसूस किया … मुझे नहीं पता था कि कौन सा रास्ता अपनाऊं.. मैं उस समय प्राप्त होने वाले अवसरों से जुड़ने में सक्षम नहीं था.. यामी ने कहा, ‘क्या मैं बिना काम के रहती हूं या मैं इन अवसरों का लाभ उठाती हूं और फिर भी कोशिश करती हूं, ये सभी विचार मेरे दिमाग में घूमते रहते थे… मुझे खुद को समझने और अपनी आवाज को सही दिशा देने में थोड़ा समय लगा। 
1682168828 341335039 537733721880845 965220716732050965 n
आगे उन्होंने कहा, “मुझे यह समझने के लिए खुद को फिर से खोजना पड़ा कि यहां आने और अपने गृहनगर को छोड़ने का मेरा उद्देश्य क्या है”। आपको बता दे,आने वाले महीनों में यामी प्रतीक गांधी के साथ ‘धूम धाम’ और अक्षय कुमार के साथ ‘ओएमजी 2’ में दिखाई देंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।