Yaariyaan फेम एक्टर Himansh Kohli ने सिंपल लुक में की मंदिर में शादी, जानिए वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Yaariyaan फेम एक्टर Himansh Kohli ने सिंपल लुक में की मंदिर में शादी, जानिए वजह

सादगी भरे अंदाज में बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली ने की मंदिर में शादी, जानें पूरी कहानी

एक्टर हिमांश कोहली ने 12 नवंबर 2024 को बेहद साधारण तरीके से विन्नी कालरा से शादी की थी। यह एक अरेंज मैरिज सेटअप था और शादी दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में हुई थी। शादी के बाद एक्टर ने खुद इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं, जिसमें दोनों पिंक कलर के आउटफिट में नजर आए थे।

kohlihimansh17314237193499758273602059257312824983

विनी और हिमांश की लव स्टोरी

अब एक इंटरव्यू में हिमांश ने अपनी पत्नी विनी और इस शादी के बारे में ढेर सारी बातें कीं। एक्टर ने यह भी बताया कि दोनों की मुलाकात कैसे हुई। अपनी अंतरंग शादी के बारे में बात करते हुए हिमांश ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि विनी से उनकी मुलाकात फरवरी 2024 में हुई थी। वह अपने माता-पिता के साथ यूएसए से अपने गृहनगर कटनी, मध्य प्रदेश आई थीं। वह एक वैज्ञानिक हैं जो पिछले आठ सालों से यूएस में काम कर रही हैं। दोनों बहुत अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं और इसलिए उनके पास चर्चा करने के लिए बहुत सी चीजें हैं।

kohlihimansh17314237193499758273593664893312824983

आखिर क्यों हिमांश ने मंदिर में की शादी

हिमांश ने कहा, “विनी सभी रीति-रिवाजों के साथ एक इंटीमेट वेडिंग चाहती थी और मैं भी यही चाहता था। हम दोनों राधा-कृष्ण के भक्त हैं, इसलिए हमने दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में शादी करने का फैसला किया। विनी अब मुंबई शिफ्ट हो जाएगी। मैंने हाल ही में मुंबई में एक नया घर खरीदा है। विनी और मैं भगवान के आशीर्वाद से इस नए चरण की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हैं। मुझे अभी दिल्ली में काम है। इसके बाद मैं भी मुंबई लौट आऊंगा। हम जल्द ही मुंबई में रिसेप्शन की योजना बना रहे हैं।”

neha

नेहा कक्कड़ के साथ जुड़ चुका है नाम

आपको बता दें कि इससे पहले 2014 से 2018 के बीच हिमांश सिंगर नेहा कक्कड़ को डेट कर रहे थे। हालांकि बाद में उनका ब्रेकअप हो गया। नेहा ने रिलेशनशिप में आगे बढ़कर रोहनप्रीत से शादी कर ली। एक इंटरव्यू में हिमांश ने बताया था कि अलग होने का फैसला नेहा का था जबकि हर कोई उन्हें इस रिश्ते में विलेन मान रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।