एक्स पोर्न स्टार मिया खलीफा पति से ले रहीं तलाक, कहा- रिश्ता बचाने की बहुत कोशिश की पर... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्स पोर्न स्टार मिया खलीफा पति से ले रहीं तलाक, कहा- रिश्ता बचाने की बहुत कोशिश की पर…

मिया खलीफा ने पोस्ट शेयर कर कहा कि उन्होंने अपनी शादी को आगे बढ़ाने की बहुत कोशिश की

 एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस मिया खलीफा सोशल मीडिया की सेंसेशन हैं। दो साल पहले मिया ने अपनी शादी की खबर बता फैन्स को हैरान कर दिया था। और अब जो हम आपको बताने जा रहे हैं वो काफी शॉक्ड कर देने वाला है। मिया ने अपने पति रॉबर्ट सैंडबर्ग से अलग होने का एलान कर दिया है। हालांकि मिया ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्होंने इस रिश्ते को कामयाब बनाने की भरपूर कोश‍िश की। 
1627293331 09 04 2020 03 58 45 8526527
मिया ने लिखा ‘हम ये कॉन्फ‍िडेंट के साथ कह सकते हैं कि हमने हमारी शादी को कामयाब बनाने में कोई कमी नहीं की, लेक‍िन एक साल के थेरेपी और कोश‍िश के बाद, हम अपने रास्ते अलग कर रहे हैं, ये सोचकर कि हमारे पास जिंदगीभर एक अच्छा दोस्त रहेगा और हमने कोश‍िश भी की थी’। 
 ‘हम एक-दूसरे को हमेशा प्यार करेंगे और एक-दूसरे की इज्जत करेंगे क्योंकि हमें पता है कि एक घटना हमें अलग नहीं कर सकती, पर उलझे हुए रिश्ते और कुछ फंडामेंटल डिफरेंसेज जिसके लिए हम दूसरे को दोषी नहीं ठहरा सकते। ‘

मिया ने आगे लिखा- अलग-अलग लेकिन परिवार, दोस्तों और अपने कुत्तों के प्यार से जुड़े रह कर। हमें खुशी है कि हमने अपना समय लिया और इसे अपना सब कुछ दिया और यह कहते हुए दूर जा सकते हैं कि हमने अपनी पूरी कोशिश की।”
1627293374 pjimage 2021 07 25t153014 1627207224
अपने अलग होने की घोषणा करने से कुछ दिन पहले, खलीफा ने अपने पति रॉबर्ट सैंडबर्ग को इंस्टाग्राम पर एनिवर्सरी की बधाई दीं थी। मिया का यह पोस्ट उनके फैंस के लिए शॉकिंग है। मिया और रॉबर्ट दोनों ने इस पोस्ट पर कमेंट ऑफ कर दिए हैं जिस कारण यूजर्स अपना रिएक्शन नहीं दे पा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।