मशहूर कॉमेडियन को ढाबे पर बेचने पड़े थे आमलेट, रोहित शेट्टी लेकर आये वापस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मशहूर कॉमेडियन को ढाबे पर बेचने पड़े थे आमलेट, रोहित शेट्टी लेकर आये वापस

NULL

कहते है वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा किसी को नहीं मिलता। ये बात सौ प्रतिशत सच है क्योंकि जब तक आपके भाग्य में नहीं है आपको मुकाम हासिल नहीं होगा पर मेहनत नहीं छोड़नी चाहिए क्योंकि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। आज हम आपको ऐसे ही बॉलीवुड कलाकार के बारे में बताने जा रहे है जो कभी ढाबे पर काम करके दिन गुज़ारता था पर आज एक सफल कॉमेडियन है।

1 93हम बात कर रहे है मशहूर कॉमेडियन संजय मिश्रा की। इन्होने भी सफलता के लिए खूब मेहनत की है पर किस्मत में नहीं था तो कामयाब नहीं हो पाए पर जब वक्त बदला तो इनकी मेहनत रंग लायी। आज भले ही इनके पास काम की की कमी नहीं है पर इस प्रतिभा के धनी कलाकार को भी संघर्षों की कड़ी परीक्षा से गुज़ारना पड़ा है।

3 50एक वक्त ऐसा आया की पैसे की इतनी कमी हो गयी की मुंबई छोड़ कर ये ऋषिकेश आ गए और एक छोटे से ढाबे पर आमलेट बेच कर जीवन यापन करने लगे। आपको बता दें जब ये पहली दफा मुंबई काम की तलाश में आये थे तब इन्हे काम मिला था और इन्होने करीब 30 फिल्मों में काम भी किया पर मनचाहा मुकाम नहीं मिला।

2 52इसी बीच इनके पिता का देहांत हो गया। संजय अपने पिता से बेहद लगाव रखते थे और उनकी मौत पर खुद को काफी अकेला महसूस करने लगे। फिर इनका मुंबई में दिल नहीं लगा तो मुंबई छोड़ कर ये ऋषिकेश वापस लौट आये।

4 48बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने इन्हे एक बार फिर अपनी फिल्म में काम दिया लेकिन इन्होने रोहित शेट्टी का ऑफर ठुकरा दिया। रोहित शेट्टी उन्हें समझा बुझाकर और मनाकर मुंबई वापस लाये।

5 46रोहित शेट्टी और संजय गोलमाल फिल्म में काम कर चुके थे इसलिए रोहित को गोलमाल सीरीज की अगली फिल्मों में उनकी जरुरत थी। रोहित अब तक संजय मिश्रा के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके है और वो संजय का काफी ध्यान रखते है।

6 28अब संजय दुबारा इंडस्ट्री में स्थापित हो चुके है और उनके खाते में कई हिट फ़िल्में भी है पर अगर रोहित ने ये कदम नहीं उठाया होता तो शायद बॉलीवुड इस प्रतिभाशाली कलाकार को खो देता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।