3 बच्चों की जिम्मेदारी संभालते-संभालते परेशान हो गई Dalljiet Kaur, एक्ट्रेस ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

3 बच्चों की जिम्मेदारी संभालते-संभालते परेशान हो गई Dalljiet Kaur, एक्ट्रेस ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस

खुशनुमा जिंदगी से बच्चों की जिम्मेदारी संभालना काफी मुश्किल है और जब आपके बच्चे बड़े हो। दलजीत कौर

दलजीत कौर ने यूके बेस बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी। शालीन भनोट की एक्सवाइफ रही दलजीत कौर ने अपने जीवन में काफी दुखो का सामना किया है जिसके बाद अब उनकी जिंदगी में खुशियां आई हैं साथ ही अब दलजीत ने उन खुशियों को गले लगाकर उन्हें स्वीकार किया है बता दे निखिल से शादी करने के बाद दलजीत कौर अब 3 बच्चों की मां बन चुकी है शादी के बाद अचानक एक बच्चे की जिम्मेदारी से दो और बच्चों की जिम्मेदारी निभाने पर दिलजीत कौन ने अपना रिएक्शन बताया है।
1690087103 346459754 2341689509360167 7863996952032184510 n
दलजीत कौर शादी करने के बाद विदेश में ही सेटल हो गई है वहां के तौर तरीके और बाकी चीजों को अब धीरे-धीरे अपनी लाइफ में अपना रही है इसी के साथ ही उनके पास एक बेटा है और दो बेटियां जिनकी परवरिश की जिम्मेदारी दलजीत कौर ने अपने कंधों पर ले ली है। दलजीत कौर का बेटा उनके पति शालीन भनोट का है और उनकी दोनों बेटियां उनके पति की है जो उनकी पहली शादी से है ऐसे में शादी के बाद अचानक एक साथ 3 बच्चे हो जाना और उनकी जिम्मेदारी संभालना किसी के लिए भी सर दर्द भी हो सकता है।
1690087113 351246698 3540738002850263 6226258218054537702 n
खुशनुमा जिंदगी से बच्चों की जिम्मेदारी संभालना काफी मुश्किल है और जब आपके बच्चे बड़े हो। दलजीत कौर से 3 बच्चों की जिम्मेदारी संभालने पर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह इस प्रोसेस को इंजॉय कर रही है हालांकि वह यह भी कहती है कि वह खुद को कभी खुशी कभी खुशी कभी गम की काजोल जैसा फील करने लगी है। बता दे दलजीत कौर शादी के बाद केन्या शिफ्ट हो गयी है दलजीत अपने छोटे परिवार के साथ काफी खुश हैं इसी के साथ वह परिवार की पूरी जिम्मेदारी भी निभा रही है।
1690087122 346680857 234341852563330 3886012506690664985 n
 ऐसे में वह तीनों बच्चों की परवरिश कर रही है विदेश की जिंदगी के बारे में बात करते हुए दलजीत कहती हैं कि उनकी बेटियों का स्वभाव उनके लिए नया है ऐसे में उन्हें अच्छे से जाने में उन्हें वक्त लग रहा है उनकी लाइफ के अपने रूल है वो सब जानते हैं लेकिन कुछ भी नहीं जानते वो बताती हैं कि अरियाना उनके बेहद करीब है वह इंडियन कल्चर से जुड़ी हुई है और हर किसी की संस्कृति का सम्मान करना जानती है।
1690087134 358481679 18359630656070305 1651704285045834571 n
वही दलजीत ने कहा कि उनकी बेटी उन्हें इंस्ट्रक्शन देती है कि जब उनके दोस्त आते हैं तो मैं कहां जाऊं कहां नही..  मैं फ्रेंड्स के सामने उसे हग नहीं कर सकती उन्होंने बताया मैं पंजाबी लाउड मॉम हूं, तो निखिल से सीख रही हूं टीनएजर की मां होना थोड़ा मुश्किल होता है ऐसे में कभी-कभी लगता है कि जैसे मैं कभी खुशी कभी गम में जी रही हूं दलजीत कहती है  मुझे कोई आईडिया नहीं है कि मुझे क्या करना चाहिए क्या नहीं लेकिन वह सारी लाइफ निखिल के साथ बिताना चाहती हैं और इसको इंजॉय करना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।