इन दिनों इटली में छुट्टियां एन्जॉय करती नजर आ रही है Shehnaaz Gill, एक्ट्रेस ने शेयर की ये ख़ास तस्वीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन दिनों इटली में छुट्टियां एन्जॉय करती नजर आ रही है Shehnaaz Gill, एक्ट्रेस ने शेयर की ये ख़ास तस्वीर

शहनाज़ गिल ने अपने करियर की शरुआत सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से

शहनाज़ गिल ने अपने करियर की शरुआत सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से की है जोकि हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है। एक्ट्रेस को टीवी का सबसे पसंदीदा कलाकार माना जाता है। इस बार में भी कोई दौराये नहीं है कि एक्ट्रेस की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। शहनाज़ बिगबॉस में अपने काम से फेमस हुई। 
1686988915 346508573 249579131076673 9202983075401772435 n
यही नहीं शहनाज़ को दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी दोस्ती ने सुर्खियां बटोरीं और दर्शकों ने उन्हें साथ देखना पसंद किया। शहनाज को ट्रैवलिंग बहुत पसंद है। समय-समय पर अपने बिजी काम से टाइम निकल कर घूमने जाती रहती है शहनाज को ट्रैवलिंग बहुत पसंद है वही इन दिनों एक्ट्रेस  इटली घूमने निकल पड़ी हैं।
1686988925 347855305 1220596712155500 2626280721505227542 n
शहनाज़ वह टेलीविज़न की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक हैं और सोशल मीडिया पर उनके द्वारा शेयर की जाने वाली हर पोस्ट को देख उनके दीवाने हो जाते हैं और भर-भर कमेंट कर उनकी तारीफ करते दिखाई देते है।
1686988943 353932178 964340621498361 2805913271740064995 n
इन दिनों एक्ट्रेस इटली में अपने छुट्टियां मानते हुए उनकी शानदार फोटोज अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस लाल स्वेटर और डेनिम शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं। उसने तस्वीरों को कैप्शन दिया, “प्रकृति की खोज करके, आप खुद को खोजते हैं”। 

सामने आई इन फोटोज में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है। इटली में एन्जॉय करते हुए एक्ट्रेस काफी खुश दिखाई दे रहे है। वही शहनाज़  ने  अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है साथ ही एक्ट्रेस काफी इमोशनल है। वही एक्ट्रेस इन दिनों अपने शो  ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में काम काम कर रही है। 
1686989071 340342293 3556749101238248 6209981198915245918 n
शो  ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में एक्ट्रेस को सेलेबस के इंटरव्यू लेते, उनसे बातचीत करते हुए दिखाई देती है। वही कुछ सेलेबस वह अपनी मूवी और सांग के प्रमोशन के लिए आते हुए भी दिखाई देते है।
a

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।