इस सुपरस्टार के साथ Kajol से अफेयर की बात को लेकर आज भी भड़क जाते हैं अजय देवगन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस सुपरस्टार के साथ Kajol से अफेयर की बात को लेकर आज भी भड़क जाते हैं अजय देवगन

इसमें कोई दोराय नहीं कि बॉलीवुड में Kajol और अजय देवगन की जोड़ी सबसे परफेक्ट जोडिय़ों में से

इसमें कोई दोराय नहीं कि बॉलीवुड में Kajol और अजय देवगन की जोड़ी सबसे परफेक्ट जोडिय़ों में से एक है। इन दोनों की शादी को कई साल हो चुके हैं। लेकिन फिर भी इन दोनों का प्यार आज भी बिल्कुल वैसे का वैसे ही है जैसा कि पहले था। लेकिन कई ऐसी जोडिय़ां भी है जो बनने के बाद भी कामयाब नहीं हो सकी।

dc Cover qnaut36gt4q34fl1chvc5n6fq4 20170824125441.Medi

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में एक अभिनेता ऐसा भी है जिसके साथ Kajol के अफेयर की खबरे सुन कर अजय देवगन बहुत नाराज हो गए थे। बस इतना ही नहीं इसके अलावा अजय देवगन आज भी उस अभिनेता से काफी ज्यादा गुस्सा है।

kajol ajay devgn 1

वैसे तो लोग Kajol और अजय देवगन की जोड़ी को खूब पंसद करते हैं लेकिन दोनों की जोड़ी ने मिल कर बॉलीवुड को कई सुपहिट फिल्में भी दी हैं। लेकिन अगर बॉलीवुड जोड़ी की बात करे तो लोग शाहरुख और काजोल को एक साथ देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

kajol ajay

बता दें कि अजय देवगन जिस अभिनेता से नाराज रहते हैं वह कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान ही हैं। बता दें कि अजय देवगन शाहरुख खान से उस समय से ही नफरत करते हैं जब उनकी और Kajol के अफेयर की खबरे खूब सुर्खियों में आई थी।x720 W77

सूत्रों की माने तो ऐसा कहा जाता है कि जिस वक्त अजय देवगन को फिल्मे नहीं मिल रही थी तब Kajol के कहने पर ही करण जौहर ने उन्हें अपनी एक फिल्म में छोटा सा किरदार दिया था और इसके बदले में ही अजय देवगन ने काजोल को फिल्में करने के लिए हां करी थी।

maxresdefault 1

अजय देवगन पसंद करते शाहरुख खान को

अब इस बात में कितना सच है यह तो हम बता नहीं सकते लेकिन यह बात साफ हो गई है कि अजय देवगन शाहरुख खान को कुछ खास पसंद नहीं करते हैं।

639384

बता दें कि Kajol की शादी से पहले शाहरुख खान और काजोल की अफेयर की खूब चर्चा हुई थी। केवल इतना ही नहीं एक इंटरव्यू के दौरान खुद शाहरुख खान ने यह कहा था कि यादि वह शादीशुदा नहीं होते तो वह पक्का काजोल से ही शादी कर लेते। MyNameKhanPressConferenceKIqXRCX4P3Jl

एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे

बता दें कि अजय देवगन की इस नफरत का कारण Kajol खुद है क्योंकि जब काजोल ने बॉलीवुड में शाहरुख खान के साथ कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। तब यह दोनों एक-दूसरे के काफी ज्यादा करीब आ गए थे। और यह बात अजय देवगन को बिल्कुल पसंद नहीं थी।

srk kajol mos 121715060636

वहीं शादी होने से पहले काजोल और शाहरुख की दोस्ती काफी ज्यादा गहरी थी लेकिन शादी होने के बाद इन दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और धीरे-धीरे इनकी दोस्ती खत्म हो गई।

02 1427965746 ajay2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।