CID में ACP प्रद्युमन की वापसी के साथ ही निशाने पर आए इंस्पेक्टर दया, सामने आया Promo - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CID में ACP प्रद्युमन की वापसी के साथ ही निशाने पर आए इंस्पेक्टर दया, सामने आया Promo

प्रोमो में दिखी ACP प्रद्युमन की चौंकाने वाली चाल

पॉपुलर क्राइम शो CID में ACP प्रद्युमन की चौंकाने वाली वापसी ने दर्शकों को हैरान कर दिया है। प्रोमो में प्रद्युमन अपने साथी दया पर बंदूक ताने नजर आते हैं, जिससे दया सदमे में आ जाता है। इस अप्रत्याशित मोड़ ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और फैंस शो की इस नई दिशा को लेकर उत्साहित हैं।

लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले पॉपुलर क्राइम शो CID एक बार फिर लौट आया है। इस बार शो में सबसे बड़ा सरप्राइज है – ACP प्रद्युमन की वापसी। मशहूर अभिनेता शिवाजी साटम एक बार फिर अपने पॉपुलर किरदार में नजर आने वाले हैं और इस बार कहानी में दिलचस्प मोड़ देखने को मिलने वाला है। बता दें, नेटफ्लिक्स इंडिया ने शनिवार को एक नया प्रोमो रिलीज किया, जिसमें ACP प्रद्युमन को एक चौंकाने वाले रूप में दिखाया गया है।

acp pradyuman

दया पर तानी बंदूक

प्रोमो की शुरुआत बेहद हैरान कर देने वाले सीन से होती है, जहां ACP प्रद्युमन अपने पुराने साथी दया यानी दयानंद शेट्टी पर बंदूक ताने खड़े हैं। दया उन्हें पहचानने की कोशिश करता है और याद दिलाता है कि वह CID का हिस्सा हैं, लेकिन ACP उल्टा जवाब देते हैं “CID? तुम पुलिस वाले हो? मुझे पुलिस से पुराना हिसाब बराबर करना है!” इतना कहकर वो गोली भी चला देते हैं, जिससे दया सदमे में आ जाता है। यह सीन दर्शकों को पूरी तरह चौंका देता है, क्योंकि ACP प्रद्युमन इस बार अपराधियों को पकड़ने नहीं, बल्कि पुलिस से बदला लेने आए हैं।

अभिजीत को मिली बड़ी खबर

इसके बाद के सीन में दया, इंस्पेक्टर अभिजीत यानी आदित्य श्रीवास्तव को यह बड़ी खबर देता है कि ACP प्रद्युमन जिंदा हैं। यह खबर अभिजीत को झकझोर देती है, क्योंकि सभी को लगा था कि ACP की मौत हो चुकी है। वहीं नेटफ्लिक्स ने प्रोमो के साथ एक दिलचस्प कैप्शन शेयर किया “इसका मतलब समझे दया? ACP प्रद्युमन जिंदा हैं!” इस एक लाइन ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

acp pradyuman

फैंस का दिखा क्रेज

प्रोमो के वायरल होते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन दिए। एक यूज़र ने लिखा, “ACP प्रद्युमन इज बैक CID को अब असली पहचान मिल गई है!” वहीं एक और फैन ने मजेदार अंदाज़ में लिखा, “CID अब S.H.I.E.L.D. बन चुका है और ACP हमारे फिल कोल्सन हैं!” किसी ने इसे “GOAT की वापसी” कहा तो कई लोगों ने इसे शो का गोल्डन मोमेंट बताया।

acp pradyuman

Heeramandi फेम एक्ट्रेस और संजय लीला भंसाली की भांजी Sharmin Segal बनी मां, बेटे को दिया जन्म

ACP की मौत

कुछ हफ्तों पहले एक एपिसोड में विलेन बारबोसा यानी तिग्मांशु धूलिया द्वारा किए गए धमाके में ACP के मारे जाने की खबर फैली थी। Sony TV ने भी सोशल मीडिया पर उनकी मौत की पुष्टि की थी। इसके बाद पार्थ समथान को नया ACP अयुष्मान बनाकर पेश किया गया था, लेकिन दर्शक इस बात को स्वीकार नहीं कर पाए कि प्रद्युमन का सफर खत्म हो गया है।

acp pradyuman

20 सालों तक किया एंटरटेन

साल 2018 में ऑफ-एयर होने के बाद CID ने इस साल की शुरुआत में करीब छह साल बाद दोबारा वापसी की है। अब यह शो Sony Entertainment, Sony LIV और Netflix पर उपलब्ध है। हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे इसके नए एपिसोड ऑन एयर किए जा रहे हैं। करीब दो दशकों तक दर्शकों को क्राइम और सस्पेंस का जबरदस्त डोज देने के बाद, CID अब नई पीढ़ी के लिए भी एक बार फिर चर्चा में आ चुका है ACP प्रद्युमन की नई कहानी के साथ, जिसमें उनका अतीत धुंधला हो चुका है और इरादे पहले से कहीं ज्यादा गहरे हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।