सर्दियों का मौसम आते ही सबसे ज्यादा फिक्र होती है फैशनेबल और ट्रेंडी दिखने की। ऐसा इसलिए क्योंकि ठंड से बचने के लिए हमें एक नहीं बल्कि कपड़ों की कई लेयरिंग करनी पड़ती है।
सर्दियों का सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में लेटेस्ट फैशन को फॉलो करके आप विंटर सीजन में भी काफी स्टाइलिश दिख सकती हैं।
हालांकि इसके लिए जरूरी है आप लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करें। इस बार ओवरसाइज ब्लेजर, ओवरसाइज जैकेट्स और ओवरकोट ज्यादा ट्रेंड में हैं।
इन दिनों शॉर्ट जैकेट्स काफी ट्रेंड में हैं। अगर ये लेदर की हो तो आप और भी ग्लैमरस नजर आएंगी।
प्रियंका चोपड़ा ने एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शॉर्ट लेदर जैकेट के साथ ट्यूब टॉप और लॉन्ग स्कर्ट वियर किया। हालांकि उनकी जैकेट शॉर्ट होते हुए भी ओवरसाइज थी,जो ट्रेंडिंग है।
विंटर सीजन में स्टाइलिश दिखने के लिए आप सारा अली खान को फॉलो कर सकती हैं। एक्ट्रेस की विंटर वार्डरोब शानदार है।
सोनम कपूर फैशन डीवा हैं। वैसे तो उनका हर आउटफिट शानदार होता है, लेकिन उनका विंटर कलेक्शन भी काफी शानदार है।
आप भी जान्हवी कपूर की तरह एम्ब्रॉयडरी ब्लेजर अपनी वार्डरोब में जरूर शामिल करें। ये ब्लेजर शॉर्ट ड्रेसेज के साथ ही जींस और ट्राउजर पर भी काफी अच्छा लगेगा।
इस तस्वीर में आलिया भट्ट ने पुलोवर वियर किया है, आप भी इस पैटर्न के पुलोवर इस विंटर में ट्राई कर सकती हैं।
इस विंटर सीजन में अगर आप स्टाइलिश और एलिगेंट लुक चाहती हैं तो एक्ट्रेस अनन्या पांडे की तरह आप भी चैक पैटर्न ब्लेजर चुन सकती हैं।
शहनाज गिल ने सिंपल जींस के साथ ओवरसाइज स्वेटर वियर किया है,ऐसे मल्टीकलर स्वेटर में आप भी काफी स्टाइलिश दिख सकती हैं।