सर्दियों में शॉर्ट जैकेट्स भी अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं, प्रियंका चोपड़ा नेशॉर्ट लेदर जैकेट के साथ ट्यूब टॉप और लॉन्ग स्कर्ट वियर किया
हालांकि उनकी जैकेट शॉर्ट होते हुए भी ओवरसाइज थी, जो ट्रेंडिंग है, ऐसी जैकेट्स जींस के साथ भी बहुत अच्छी लगती हैं
ठंड के मौसम में स्टाइलिश दिखने के लिए आप सारा अली खान का ये स्टाइल भी कैरी कर सकती हैं
आप भी कुछ अलग वियर करना चाहती हैं तो सारा की तरह वुलन शॉर्ट स्कर्ट के साथ मैचिंग ओवरसाइज स्वेटर पहन सकती हैं, इससे आपको लुक काफी शानदार लगेगा
सर्दियों के मौसम में कई सारे फंक्शन और पार्टीज होती रहती हैं, ऐसे में फैशनेबल दिखने के लिए जान्हवी कपूर की तरह एंब्रायडरी ब्लेजर अपनी वार्डरोब में जरूर शामिल करें
ये ब्लेजर शॉर्ट ड्रेसेज के साथ ही जींस और ट्राउजर पर भी काफी अच्छा लगेगा, थोड़ा स्टाइल को बढ़ाना चाहती हैं तो बॉडीकॉन ड्रेस के साथ कैरी करें
सर्दियों में ब्राइट कलर्स लोग काफी पसंद करते हैं, आलिया का ये मल्टी कलर पुलओवर काफी स्टाइलिश लग रहा है
अगर आप इसे बाहर आउटिंग के लिए भी पहनकर निकलेंगी को सबकी निगाहें आपके स्टाइल पर ही होंगी, इस पैटर्न के पुलोवर इस विंटर में ट्राई कर सकती हैं