Winter Style 2024: सर्दियों में आपके स्टाइल को हर कोई करेगा कॉपी, कैरी करें ये आउटफिट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Winter Style 2024: सर्दियों में आपके स्टाइल को हर कोई करेगा कॉपी, कैरी करें ये आउटफिट

367440055184004257240414832090050116146884959n

सर्दियों में शॉर्ट जैकेट्स भी अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं, प्रियंका चोपड़ा नेशॉर्ट लेदर जैकेट के साथ ट्यूब टॉप और लॉन्ग स्कर्ट वियर किया

366808372184004257510414832244481637379760729n

हालांकि उनकी जैकेट शॉर्ट होते हुए भी ओवरसाइज थी, जो ट्रेंडिंग है, ऐसी जैकेट्स जींस के साथ भी बहुत अच्छी लगती हैं

33133735612658489442796385133683353132248208n

ठंड के मौसम में स्टाइलिश दिखने के लिए आप सारा अली खान का ये स्टाइल भी कैरी कर सकती हैं

3341469289097387103666947005408589171177916n

आप भी कुछ अलग वियर करना चाहती हैं तो सारा की तरह वुलन शॉर्ट स्कर्ट के साथ मैचिंग ओवरसाइज स्वेटर पहन सकती हैं, इससे आपको लुक काफी शानदार लगेगा

3187901225328820387214468530984790707674970n

सर्दियों के मौसम में कई सारे फंक्शन और पार्टीज होती रहती हैं, ऐसे में फैशनेबल दिखने के लिए जान्हवी कपूर की तरह एंब्रायडरी ब्लेजर अपनी वार्डरोब में जरूर शामिल करें

3186829096782117270432807465918543419035906n

ये ब्लेजर शॉर्ट ड्रेसेज के साथ ही जींस और ट्राउजर पर भी काफी अच्छा लगेगा, थोड़ा स्टाइल को बढ़ाना चाहती हैं तो बॉडीकॉन ड्रेस के साथ कैरी करें

35386552413177821157838111747529501931912447n

सर्दियों में ब्राइट कलर्स लोग काफी पसंद करते हैं, आलिया का ये मल्टी कलर पुलओवर काफी स्टाइलिश लग रहा है

3537028007818908034142444823949215138713970n

अगर आप इसे बाहर आउटिंग के लिए भी पहनकर निकलेंगी को सबकी निगाहें आपके स्टाइल पर ही होंगी, इस पैटर्न के पुलोवर इस विंटर में ट्राई कर सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।