Winter Outfit 2024: सर्दी में भी खूबसूरत दिखने के लिए पहनें स्टाइलिश आउटफिट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Winter Outfit 2024: सर्दी में भी खूबसूरत दिखने के लिए पहनें स्टाइलिश आउटफिट

yhtfyty

विंटर का मौसम एक ऐसा मौसम होता है, जब हर कोई अपनी स्टाइलिंग को लेकर कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकता है। ठंड से बचने के लिए हम लेयरिंग करना पसंद करते हैं और इस तरह विंटर के मौसम में की गई लेयरिंग हर बार आपको यूनिक लुक देती है।

deepikapadukone16786609113057151764654501894572299277

विंटर में लोग अपने फैब्रिक के चयन को लेकर भी बदलाव करते हैं। मसलन, इस मौसम में वेलवेट पहनना काफी पसंद किया जाता है। यह आपको रॉयल लुक देता है।

jyuhjturrt

आप वेलवेट में जैकेट से लेकर सूट तक काफी कुछ पहन सकती हैं। हालांकि, यह जरूरी होता है कि वेलवेट पहनते समय आप कुछ छोटे-छोटे टिप्स का ध्यान रखें, ताकि आपका लुक एकदम परफेक्ट नजर आ सके।

sanyamalhotra16716380502998239737627387003204961070

जब आप वेलवेट पहन रही हैं तो आपको यह अवश्य देखना चाहिए कि आप इसे किस ओकेजन के लिए पहन रही हैं। केजुअल्स में वेलवेट जैकेट के साथ जींस को स्टाइल किया जा सकता है।

parineetichopra157095311521536332833998445231524907135

अगर आप प्रोफेशनल लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में वेलवेट ब्लेजर के साथ मैचिंग पैंट को स्टाइल करें।

gdfgdr

जब आप वेलवेट पहन रही हैं तो आपके आउटफिट का कलर भी आपके ओवर ऑल लुक को प्रभावित कर सकता है। इस मौसम में महिलाएं अधिकतर डार्क व डीप कलर पहनना पसंद करती हैं। आप भी वेलवेट में डीप व रिच कलर सलेक्ट कर सकती हैं।

hnghncfg

ब्लैक वेलवेट तो हर महिला पर जचता है, लेकिन इसके अलावा आप एमरेल्ड ग्रीन, डीप ब्लू व बोल्ड रेड जैसे कलर्स को भी पहनकर अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

whoworewhatwhen16673733102962464502047434249738699046

जब आप विंटर में वेलवेट को स्टाइल कर रही हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप अच्छी क्वालिटी के फैब्रिक का चयन करें। वेलवेट आउटफिट की यूएसपी उसकी स्मूद फिनिश ही होती है।

sunnyleone1685377117311349138578972801824931858

अगर आपके वेलवेट फैब्रिक की फिनिशिंग स्मूद नहीं होगी, तो इससे आपका लुक बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा। इसलिए जब भी आप वेलवेट पहनें तो इस टिप को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें।

sonamkapoor1558710342205093345761479354754089228 1

अगर आप वेलवेट को एक स्टाइल स्टेटमेंट लुक में कैरी करना चाहती हैं तो आप वेलवेट कोट को भी पहन सकती हैं। यह देखने में काफी स्टाइलिश लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।