विंटर का मौसम एक ऐसा मौसम होता है, जब हर कोई अपनी स्टाइलिंग को लेकर कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकता है। ठंड से बचने के लिए हम लेयरिंग करना पसंद करते हैं और इस तरह विंटर के मौसम में की गई लेयरिंग हर बार आपको यूनिक लुक देती है।
विंटर में लोग अपने फैब्रिक के चयन को लेकर भी बदलाव करते हैं। मसलन, इस मौसम में वेलवेट पहनना काफी पसंद किया जाता है। यह आपको रॉयल लुक देता है।
आप वेलवेट में जैकेट से लेकर सूट तक काफी कुछ पहन सकती हैं। हालांकि, यह जरूरी होता है कि वेलवेट पहनते समय आप कुछ छोटे-छोटे टिप्स का ध्यान रखें, ताकि आपका लुक एकदम परफेक्ट नजर आ सके।
जब आप वेलवेट पहन रही हैं तो आपको यह अवश्य देखना चाहिए कि आप इसे किस ओकेजन के लिए पहन रही हैं। केजुअल्स में वेलवेट जैकेट के साथ जींस को स्टाइल किया जा सकता है।
अगर आप प्रोफेशनल लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में वेलवेट ब्लेजर के साथ मैचिंग पैंट को स्टाइल करें।
जब आप वेलवेट पहन रही हैं तो आपके आउटफिट का कलर भी आपके ओवर ऑल लुक को प्रभावित कर सकता है। इस मौसम में महिलाएं अधिकतर डार्क व डीप कलर पहनना पसंद करती हैं। आप भी वेलवेट में डीप व रिच कलर सलेक्ट कर सकती हैं।
ब्लैक वेलवेट तो हर महिला पर जचता है, लेकिन इसके अलावा आप एमरेल्ड ग्रीन, डीप ब्लू व बोल्ड रेड जैसे कलर्स को भी पहनकर अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
जब आप विंटर में वेलवेट को स्टाइल कर रही हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप अच्छी क्वालिटी के फैब्रिक का चयन करें। वेलवेट आउटफिट की यूएसपी उसकी स्मूद फिनिश ही होती है।
अगर आपके वेलवेट फैब्रिक की फिनिशिंग स्मूद नहीं होगी, तो इससे आपका लुक बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा। इसलिए जब भी आप वेलवेट पहनें तो इस टिप को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें।
अगर आप वेलवेट को एक स्टाइल स्टेटमेंट लुक में कैरी करना चाहती हैं तो आप वेलवेट कोट को भी पहन सकती हैं। यह देखने में काफी स्टाइलिश लगता है।