वीनू से बिछड़ने के बाद क्या Virat देगा अपनी पहली पत्नी का साथ? क्या होने वाला है शो में Sai का हाल… - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वीनू से बिछड़ने के बाद क्या Virat देगा अपनी पहली पत्नी का साथ? क्या होने वाला है शो में Sai का हाल…

एक तरफ जहां सई विनायक को बताना चाहती थी वो उसकी असली मां है वही पत्रलेखा वीनू को

टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों खूब सुर्खियों में है। शो में सई के बेटे विनायक को उसकी असली मां की असलीयत पता चल चुकी है जिसके बाद वीनू ने अपनी मां के रूप में पाखी को चुना है। इन दिनों शो में ट्विस्ट और बैक टू बैक टर्न्स के चलते खूब चर्चाओं में है।
1676024524 316358934 668434388180389 3800608228128828093 n
एक तरफ जहां सई विनायक को बताना चाहती थी वो उसकी असली मां है वही पत्रलेखा वीनू को सई से छुपाने की कोशिश में लगी थी। बीते एपिसोड में दिखाया गया अपनी मां का सच जानकर वीनू को खूब झटका लगता है। जिसके बाद आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई का पूरा सच जानने के बाद विनायक सई को गंदी आंटी कहता है।
1676024675 1000
यह बोलते बोलते विनायक गिर जाता है जैसे ही सई उसे उठाने लगती है विनायक फिर उसे धक्का मार देता है और पत्रलेखा को गले लगाता है और सई को वहा से जाने को कहता है जिसके बाद विराट बेटे को शांत करवाने की कोशिश करता है और उसे सई के बारे में गलत चीजे सोचने से मना कर देगा।
1676024684 1402372 h 4870c4505a33 (1)
उसके बाद पाखी विराट पर चिल्ला देती है। इसके बाद शो में विनायक घर आकर अपनी दादी को गले लगाता है और बोलता है मैं आपको और घर को छोड़ कर कही नही जा रहा। वही दूसरी तरफ सई अपने बेटे से बिछड़ने के गम में अजीब गरीब हरकते करने लगती है। जिसके बाद सवि यह देख कर हैरान हो जाती है खाना मांगने की बात पर सई उसे नजरंदाज कर देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।