बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों कई सारी लव स्टोरीज चर्चाओं में बनी हुई हैं। बी टाउन में फिलहाल इश्क की हवा चल रही है। इस हवा में पॉपुलर एक्टर विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया भी उड़ते नज़र आ रहे हैं। इन दोनों को लेकर ऐसे रूमर्स हैं कि ये एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में ये रूमर्ड लव बर्ड्स लस्ट स्टोरीज में भी साथ नज़र आए थे। ऐसे में एक्टर ने अपनी परफॉरमेंस के लिए खूब वाहवाही लूटी। अब ये कहा जा सकता है कि एक्टर की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही चर्चाओं में बनी हुई है।
इसी बीच अब ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने तमन्ना संग अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी। दरअसल विजय वर्मा ने हाल ही में मीडिया संग बातचीत में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी कुछ बताया था। इतना ही नहीं एक्टर ने अपने शादी को लेकर भी बात की। विजय वर्मा ने इस दौरान शादी के प्रेशर पर कहा, ‘मैं मारवाड़ी हूं, हमारे यहां 16 की उम्र में ही लड़कों को शादी के लिए सही बताया जाने लगता है। तो मेरे साथ भी ये सब काफी पहले ही शुरू हो गया था, लेकिन ये गुजर भी गया क्योंकि मैं शादी की उम्र से ऊपर निकल गया। इसके अलावा मैं एक्टर बन गया तो चीजें और अलग हो गईं।’
विजय वर्मा ने आगे कहा, ‘मां आज भी मुझसे शादी की बात बार बार कहती हैं। हर फोन कॉल पर ये टॉपिक उठता है, लेकिन मैं टाल देता हूं क्योंकि मैं जिंदगी में अभी अच्छा कर रहा हूं।’ आपको बता दें, इससे ये तो साफ़ हो गया है कि एक्टर को घरवालों की तरफ से शादी का प्रेशर फील हो रहा है। हालांकि, वो अभी शादी को टाल रहे हैं लेकिन एक न एक दिन वो इसके लिए मान ही जाएंगे। इसके बाद लोगों का वो इंतज़ार भी खत्म हो जाएगा जब वो इस जोड़ी को पति-पत्नी के रूप में देख सकेंगे।
दरअसल, लव अफेयर की खबरों के बाद अब फैंस चाहते हैं कि विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंध जाएं। अब देखना होगा कि कपल अपने फैंस की इस ख्वाहिश को कब पूरा करते हैं। वैसे तो ये दोनों फिलहाल अपने करियर पर ही फोकस कर रहे हैं। इन दोनों को लगातार प्यार के साथ-साथ अपने काम के चलते सुर्खियां बटोरते भी देखा जा सकता है। वहीं बात अगर इन दोनों के वर्कफ्रंट की करें तो विजय वर्मा इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘कालकूट’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
ये सीरीज जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। फैंस को भी इसे देखने की काफी बेताबी है। वहीं, तमन्ना भाटिया जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जेलर’ में नज़र आने वाली हैं। उनके पास फिल्म ‘भोला शंकर’ भी है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हाल ही में जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ में भी एंट्री ले ली है।