Kartik Aaryan संग रोमांस फरमाती नजर आएंगी ये टीवी एक्ट्रेस ? 'आशिकी 3' की हीरोइन पर बोले अनुराग बासू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kartik Aaryan संग रोमांस फरमाती नजर आएंगी ये टीवी एक्ट्रेस ? ‘आशिकी 3’ की हीरोइन पर बोले अनुराग बासू

कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली रोमांटिक फिल्म ‘आशिकी 3’ की अनाउंसमेंट की, तो फैंस की खुशी सातवें

बॉक्स ऑफिस पर इस
साल कई सारी बॉलीवुड फिल्में ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन ये बात बॉलीवुड
एक्टर कार्तिक आर्यन पर लागू नहीं हुई। कार्तिक की फिल्म ‘भूलभूलैया 2’ ने बॉक्स
ऑफिस पर काफी धमाल मचाया। कार्तिक की फिल्म सुपरहिट साबित हुई और इसके बाद कार्तिक
ने अपनी अगली फिल्म
सत्य प्रेम की कथा की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस फिल्म की अनाउंसमेंट से फैंस पहले
से तो काफी एक्साइटेड थे ही, लेकिन अब कार्तिक की एक और फिल्म का नाम सामने आने के
बाद फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है।

Aashiqui 2 (2013)

कार्तिक आर्यन ने
खुद अपनी एक और फिल्म की ऐलान सोशल मीडिया पर किया। कार्तिक रोमांटिक फिल्म ‘आशिकी
3’ में नजर आने वाले है। इस फिल्म के पहले दो पार्ट काफी सक्सेसफुल रहे। ‘आशिकी 2’ में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की
जोड़ी ने लोगों को क्रेजी कर दिया था। इसके बाद से ही हर किसी को इसके तीसरे पार्ट
का इंतजार था। अब कार्तिक के ‘आशिकी 3’ में होने से हर कोई यहीं जानना चाहता है कि
वो इस फिल्म में किस एक्ट्रेस के साथ रोमांस फरमाते नजर आने वाले है।

Kartik Aaryan is enjoying the company of some adorable guests

कार्तिक आर्यन ने
अपनी आने वाली रोमांटिक फिल्म
आशिकी 3′ की अनाउंसमेंट की, तो फैंस की खुशी सातवें आसमान
पर जा पहुंची है। फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद अब इस फिल्म की हीरोइन के नाम की भी
चर्चा होने लगी है। फिल्म ‘आशिकी 3’ में जिस नाम की चर्चा हो रही है, वो सुनकर तो हर
कोई दंग रह गया। हर कोई यही मान रहा था कि इस फिल्म में कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस नजर
आने वाली है,लेकिन अब माना तो यहीं जा रहा है कि इस फिल्म में एक जानी मानी टीवी
एक्ट्रेस अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है।

1662450462 256257669 194284999544747 3224561783790747946 n

फिल्म ‘आशिकी 3’ में कार्तिक आर्यन के अपोजिट टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का नाम लगातार
सामने आ रहा है। कुछ दिनों पहले ये खबर सामने आ रही थी कि कार्तिक और जेनिफर ने
एक प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, फिल्म ‘आशिकी
3’ में ही दोनों की जोड़ी नजर आने वाली है। माना जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए जेनिफर
विंगेट अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है।

Anurag Basu reveals doctors said he had two weeks to live after cancer  diagnosis; shot his film Gangster undergoing chemotherapy : Bollywood News  - Bollywood Hungama

फिल्म डायरेक्टर
अनुराग बासू से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि
उन्होंने भी इस तरह की
अफवाहें सुनी हैं। साथ ही अनुराग ने कहा कि अभी फिल्म शुरुआती स्टेज में हैं और इस
समय फिल्म को बनाने के पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। अनुराग बासू ने इसके साथ
ये भी बोला कि एक बार कास्टिंग हो जाए उसके बाद ही चीजें लॉक की जाएगी।

Jennifer Winget Age, Family, Husband, Serials, Movies, Biography -  Breezemasti

जेनिफर की फिल्म
में एंट्री की खबर अब सच है या अफवाह, ये तो अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन अगर ये
बात सच है तो फैंस की एक्साइटमेंट इस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा बढ़ जाएगी
क्योंकि जेनिफर के चाहने वालों की कमी नहीं है और उनकी पहली ही फिल्म में कार्तिक
आर्यन के साथ उन्हें फिल्म में देखने को लोग भी काफी एक्साइटेड है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।