बिग बॉस के घर में होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री? कई बार ऑफर ठुकरा चुके रोहन गंडोत्रा के शो में आने की है खबरें! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस के घर में होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री? कई बार ऑफर ठुकरा चुके रोहन गंडोत्रा के शो में आने की है खबरें!

शो को और भी इंटरेस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाने का प्लान बना

काला टीका फेम टीवी एक्टर रोहन गंडोत्रा को लेकर इस वक़्त खबरों का बाजार गर्म है। हाल ही में उड़ती-उड़ती ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि एक्टर जल्द ही बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले हैं। आपको बता दें, बिग बॉस 16 इस वक़्त सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो को फैंस काफी पैशन से फॉलो करते हैं। वहीं, इस सीजन को भी फैंस का उतना ही बेशुमार प्यार और सपोर्ट मिल रहा है जितना हर सीजन को मिलता आया है। 
1670225896 5a2f640e23ebf dil se dil tak star rohan gandotra idolizes hrithik roshan
ऐसे में खबरें उड़ रही हैं कि शो को और भी इंटरेस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाने का प्लान बना रहे हैं। इसी बीच टीवी के मशहूर एक्टर रोहन गंडोत्रा का नाम वाइल्ड कार्ड के तौर पर सामने आ रहा है। आपको बता दें, खबर है कि रोहन गंडोत्रा जल्द ही बिग बॉस 16 में एंट्री कर सकते हैं। 
1670225913 rohan gandotra 1
वैसे, रोहन की एक अच्छी फैन फॉलोइंग है, ऐसे में उन्हें शो में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस के मेकर्स उन्हें पिछले 5-6 सालों से शो में लाने के लिए अप्रोच कर रहे हैं, लेकिन हर बार एक्टर इस ऑफर को ठुकरा देते थे। 
1670225924 7155 rohan gandotra on losing out on projects due to less social media following
वहीं, अब फाइनली रोहन ने इस बार शो में आने के लिए हामी भर दी है। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्टर ने कहा है कि, वो अभी मेकर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं। रोहन ने कहा, ‘शुरू में मुझे शो से ऑफर आया था, लेकिन मैंने इंकार कर दिया था। इसका पहला कारण प्रोफेशनल कमिटमेंट्स था और दूसरा ये था कि मुझे लगा कि मैं अभी इसके लिए तैयार नहीं हूं। मेकर्स पिछले 5-6 साल से मुझे लगातार अप्रोच कर रहे हैं। लेकिन, कई सेशन के बाद भी मुझे हमेशा ऐसा लगा कि मैं शो के लिए तैयार नहीं हूं।’
1670225935 rohan gandotra
इसके अलावा रोहन ने अपने डर का भी ज़िक्र किया। एक्टर का कहना है कि मुझे नहीं लगता कि मैं मेंटली इतना मजबूत हूं कि घर के अंदर की चिक-चिक और स्ट्रेस झेल सकूं। हर किसी को खाने को लेकर लड़ाई करनी है और खाने की कमी पर मुझे हमेशा गुस्सा आता है। बेशक कम समय में पैसा कमाने का ये अच्छा मौका है, लेकिन पैसा तो बाद में भी आ जाएगा। मेरे लिए मेंटल हेल्थ सबसे ऊपर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।