बच्चा हिंदू होगा या मुस्लिम? यूजर के सवाल पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने खोया अपना आपा, बोली- 'आपको इससे क्या' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बच्चा हिंदू होगा या मुस्लिम? यूजर के सवाल पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने खोया अपना आपा, बोली- ‘आपको इससे क्या’

अलग धर्म में शादी करने का वजह से देवोलीना ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है, लेकिन जब

टीवी एक्ट्रेस
देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। देवोलीना
ने हाल ही में गुपचुप तरीके से जिम ट्रेनर शाहनवाज से शादी कर ली है। देवोलीना की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है। देवोलीना की शादी के बाद उनके
भाई अंदीप 
भट्टाचार्जी का पोस्ट देखकर तो यहीं लग रहा था कि उनका परिवार देवोलीना की इंटर
रिलीजन शादी से खफा है।

Devoleena Bhattacharjee Of Saath Nibhana Saathiya Fame Gets Married To Gym  Trainer Shahnawaz Sheikh, See Her Wedding Pics

देवोलीना की शादी
पर जहां एक तरफ उनके चाहने वाले और उनके फैंस उन्हें शादी की बधाई दे रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ देवोलीना को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। अब तक तो देवोलीना
ने किसी भी ट्रोलर की बातों का जवाब नहीं दिया था लेकिन अब हाल ही में देवोलीना ट्रोलर्स
पर भड़कती हुई नजर आ रही है।  

Devoleena Bhattacharjee's brother unhappy with her marriage with Shanwaz  Shaikh? This is what he has to say

अलग धर्म में
शादी करने की वजह से देवोलीना ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है। यूजर्स कई सारे
कमेंट करके उन्हें ट्रोल कर रहे थे,लेकिन जब किसी यूजर ने देवोलीना
से पूछा कि उनका बेबी हिंदू होगा या मुसलमान, तो इस सवाल पर एक्ट्रेस अपना गुस्सा
कंट्रोल नहीं कर पाई। उस

यूजर ने तो अपना ट्वीट
डिलीट कर दिया
, लेकिन देवोलीना ने उसे  ट्वीट करते हुए करारा
जवाब दे दिया।

Devoleena getting trolled for marrying Shahnawaz, now actress gave this  answer | NewsTrack English 1

देवोलीना ने
ट्वीट करते हुए लिखा,
मेरे बच्चे हिंदू
होंगे या मुसलमान आपको इससे क्या
?
अगर आपको इतनी चिंता हो
रही है तो बहुत सारे अनाथ आश्रम हैं
, जाइए एडॉप्ट कीजिए और
अपने हिसाब से धर्म और नाम चुनिए। मेरा पति
, मेरा बच्चा, मेरा धर्म, मेरे नियम, आप यह सब तय करने वाले
होते कौन हैं
?’

Devoleena Bhattacharjee Wedding Photos: Gopi Bahu Marries Her Love Shonu

बता दें कि देवोलीना
और शाहनवाज पिछले दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। काफी समय तक रिलेशनशिप में
रहने के बाद दोनों ने हाल ही में कोर्ट मैरिज करके सबको हैरान कर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।