क्या 'OMG 2' को टक्कर दे पाएगी Sunny Deol की 'Gadar 2', एक्टर ने क्लैश की खबरों पर ऐसे किया रिएक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या ‘OMG 2’ को टक्कर दे पाएगी Sunny Deol की ‘Gadar 2’, एक्टर ने क्लैश की खबरों पर ऐसे किया रिएक्ट

इस साल की दो मोस्ट अवेटेड फिल्म एक ही साथ एक ही दिन रिलीज होने जा रही हैं।

इस साल की दो मोस्ट अवेटेड फिल्म एक ही साथ एक ही दिन रिलीज होने जा रही हैं। दरअसल ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि सनी देओल की फ्रैंचाइज़ी फिल्म ग़दर 2 और अक्षय कुमार की भी फ्रैंचाइज़ी फिल्म ‘ओएमजी 2’ हैं। बता दे की यह दोनों ही फिल्म 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी। ऐसे में अब बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त को महाक्लैश की उम्मीद जताई जा रही हैं। अब इन्ही क्लैशेस की खबरों पर ग़दर 2 के लीड एक्टर सनी देओल का भी रिएक्शन सामने आया हैं। जहां एक्टर का ये स्टेटमेंट आपको भी हैरान कर देगा। 
1690190806 262003463 1055944238533384 4748921950732723107 n
दरअसल हाल ही में एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में सनी देओल इन क्लैश की खबरों पर चुप्पी तोड़ते दिखे हैं। जहां इस दौरान सनी यह कहते दिखे है की- साल 2001 में उनकी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ आमिर खान की ‘लगान’ के साथ क्लैश हुई थी। मुझे समझ नहीं आता कि लोग फिल्मों की क्यों तुलना करते हैं। एक्टर ने साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के कलेक्शन को याद करते हुए बताया, “गदर ने जहां 100 करोड़ रुपये से ऊपर का आंकड़ा पार किया था तो वहीं लगान ने इससे कम कमाई की थी। 
1690190975 14gadar1
मुझे समझ नहीं आता कि लोग क्यों तुलना करते हैं। चाहे वह बिजनेस से जुड़ा हो या फिर फिल्मों से। गदर के बारे में कोई धारणा नहीं थी, लोगों को लगा कि यह मसाला फिल्म है, ये पुरानी टाइप की पिक्चर है, पुराने टाइप के गाने हैं। दूसरी ओर, लोगों को लगा था कि लगान क्लासिक है।” इतना ही नहीं सनी देओल ने यह भी कहा कि कुछ लोगों ने तो रिलीज से पहले ही ‘गदर’ के बारे में काफी उल्टी- सीधी बातें कही थीं। 
1690191020 357440971 191969040203850 3256123802775154639 n
लेकिन बाद में यह लोगों की फिल्म बन गई और दर्शकों को यह पसंद आई। मुझे याद है कि अवॉर्ड शो में उन्होंने गदर का मजाक बनाया था लेकिन हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। एक्टर ने आगे कहा, “ऐसा ही मेरी कुछ अन्य फिल्मों के साथ भी हुआ है, जैसे घायल और दिल, जो क्लैश हुईं। इनकी कोई तुलना नहीं है लेकिन बावजूद इसके लोग ये करना पसंद करते हैं।” 
1690191044 gadar 2 mayapuri
बता दे की गदर 2 को लेकर अभी भी कई तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं। जहां फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने सिमरत कौर को लेकर भी कई तरह की बातें और अफवाहें सुनने को मिल रही हैं। जिसपर खुद अमीषा पटेल के रिएक्शन भी देखने को मिले थे। ऐसे में अब देखना काफी दिचसप होने वाला ही की क्या गदर 2 को इस बार भी दर्शकों का वही प्यार मिलता है या नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।