पहले हफ्ते Bigg Boss से बेघर होने वाली सृजिता डे की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री! इस कंटेस्टेंट से लेंगी बदला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहले हफ्ते Bigg Boss से बेघर होने वाली सृजिता डे की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री! इस कंटेस्टेंट से लेंगी बदला

बिग बॉस 16 की वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर नई चर्चा होने लगी है। माना जा रहा है

टेलीविजन का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का सीजन 16 भी बाकि सीजन्स की तरफ सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं बिग बॉस 16 को शुरु हुए अब काफी वक्त हो गया है ऐसे में दर्शक अब शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि हर सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री हमेशा ही कुछ नया लेकर आते हैं। वहीं दो बार बिग बॉस ने वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर गच्चा दे दिया है। अब एक बार फिर नई जानकारी सामने आ रही है।
1670414865 311672742 814650866550111 3809559877496633825 n
खबरें है कि जल्द ही सलमान खान के शो बिग बॉस में एक हसीना की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। कहा जा रहा है कि वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर बिग बॉस टीवी एक्ट्रेस सृजिता डे एक मौका देने वाले हैं। जी हां, चर्चा है कि सृजिता को एक मौका बतौर वाइल्ड कार्ड बनकर एक बार फिर बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली हैं। 
1670414878 313338991 1071940040183723 2025993174360696081 n
बता दें सृजिता वो कंटेस्टेंट थीं जो पहली बार इस सीजन से आउट हुई थीं। अब देखना ये है कि क्या वाकई सृजिता की बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री होती है या फिर से बिग बॉस कोई मजाक कर रहे हैं। सृजिता से पहले खबरें आई थी कि इमली फेम एक्टर फहमान खान बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगे। मगर वो शो में सिर्फ अपने सीरियस धर्मपत्नी को प्रमोट करने पहुंचे थे।
1670414817 cf
वहीं फरमान खान के बाद चर्चा थी कि गोल्डन गाइज सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गुर्जर की एंट्री हुई। वह शो में 25 लाख की चाबी बनकर आए थे। इस तरह बिग बॉस अब तक दो बार वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर दर्शकों के साथ मजाक कर चुके हैं। वहीं अब वाइल्ड कार्ड के लिए सृजिता डे का नाम सामने आया है हालांकि अभी इन खबरों पर ऑफिशियल पुष्टि होना बाकि है।
1670414703 das
गौर करने वाली बात ये है कि सृजिता डे और टीना दत्ता का 36 का आंकड़ा है। दोनों की बाहर से ही नहीं बनती है। जब सृजिता सीजन की शुरुआत में आई थीं तो बिग बॉस ने कंफेशन रूम में दोनों एक्ट्रेस को बुलाकर तनाव को खत्म करने की कोशिश की थी लेकिन दोनों की अनबन को खत्म नहीं कर पाए थे। अगर सृजिता डे शो में वापस आती हैं तो एक बार फिर दर्शकों को उनकी और टीना के बीच की अनबन देखने के मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।