सोनाक्षी सिन्हा भी पापा की तरह लेंगी राजनीति में एंट्री? कहा- पापा को देखा है और मैं कभी…, Will Sonakshi Sinha Also Enter Politics Like Her Father? Said- I Have Seen Father And I Never…
Girl in a jacket

सोनाक्षी सिन्हा भी पापा की तरह लेंगी राजनीति में एंट्री? कहा- पापा को देखा है और मैं कभी…

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों संजय लीला भंसाली की नई सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर खूब लाइमलाइट में छाई हुई हैं. ‘हीरामंडी’ में अपने ग्रे शेड अवतार से सोनाक्षी सिन्हा ने फैंस को इंप्रेस कर दिया है. ‘हीरामंडी’ को लेकर चारों तरफ से तारीफें बटोर रही सोनाक्षी सिन्हा  ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां एक्ट्रेस से राजनीति में शामिल होने का सवाल पूछा गया. जिसपर सोनाक्षी सिन्हा ने ऐसा जवाब दिया है जिसके बाद उन्हें नेपोटिज्म पर ट्रोल करने वालों का भी मुंह बंद हो जाएगा.

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों संजय लीला भंसाली की नई सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर खूब लाइमलाइट में छाई हुई
  • ‘हीरामंडी’ में अपने ग्रे शेड अवतार से सोनाक्षी सिन्हा ने फैंस को इंप्रेस कर दिया

क्या राजनीति में शामिल होंगी सोनाक्षी सिन्हा?

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा  ने हाल ही में राज शमानी को एक इंटरव्यू दिया है. जहां सोनाक्षी से पूछा क्या गया कि क्या वह कभी राजनीति में शामिल होंगी. जिसपर सोनाक्षी ने हंसते हुए कहा- ‘नहीं, फिर वहां भी तुम नेपोटिज्म-नेपोटिज्म करोगे.’

408675458 649477667399899 8410875270744408760 n

पिता की तरह नहीं हैं सोनाक्षी सिन्हा!

सोनाक्षी सिन्हा  ने साथ ही कहा- ‘मजाक से हटके कहूं तो मुझे नहीं लगता है कि मैं ऐसा करूंगी क्योंकि मैंने अपने पिता को ऐसा करते देखा है. मुझे नहीं लगता कि मुझमें इसके लिए कोई काबिलियत है. मेरे पिताजी लोगों के बीच रहने वाले शख्स हैं, जबकि मैं एक बहुत ही प्राइवेट पर्सन हूं.’

439314906 18433584424010396 6876049743441065504 n

राजनीति में शामिल नहीं होंगी सोनाक्षी सिन्हा!

सोनाक्षी सिन्हा  ने कहा- ‘आपको लोगों का व्यक्ति बनना होता है, आपको उनके लिए मौजूद रहना होता है. यह लोग देश के किसी भी हिस्से से कोई भी अजनबी हो सकते हैं. और मैंने अपने पिता को ऐसा करते देखा है. तो यह नहीं सोचना चाहिए कि मुझमें भी वह है.’ सोनाक्षी ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा- ‘मुझे नहीं लगता कि मैं यह कर सकती हूं या कर पाऊंगी. तो इसका कोई प्वाइंट नहीं है…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।