मुक्का जड़ने के बाद शर्मिंदा हुए विल स्मिथ, सरेआम मांगी क्रिस रॉक से माफ़ी, कहा मैंने लाइन क्रॉस कर दी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुक्का जड़ने के बाद शर्मिंदा हुए विल स्मिथ, सरेआम मांगी क्रिस रॉक से माफ़ी, कहा मैंने लाइन क्रॉस कर दी

इस बार की ऑस्कर सेरेमनी सुर्खियों मै बनी हुई है। ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार

इस बार की ऑस्कर सेरेमनी सुर्खियों मै बनी हुई है। ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार इस प्रेस्टीजियस अवार्ड्स से कहीं ज्यादा विल स्मिथ के क्रिस रॉक को मारे गए मुक्के कांड की हर तरफ चर्चा हो रही है। हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने जिस तरह क्रिस रॉक को स्टेज पर सबके सामने मुक्का जड़ दिया वो देखकर हर कोई हैरान है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक, आम लोगो से लेकर नेटिज़ेंस तक के बीच इस मुक्के की गूंज पर ही बाते बन रही है। इस बात को लेकर हर अब काफी बवाल मचा हुआ है। आपको बता दे, सोमवार को हुई इस घटना के तुरंत बाद अवॉर्ड सेरेमनी का लाइव ब्रॉडकास्ट रोक दिया और विवाद खड़ा हो गया। कुछ समय बाद अकेडमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पूरी घटना की औपचारिक समीक्षा करने का आश्वासन दिया और जांच शुरू कर दी। 
1648532001 1239559303.0
वहीं अब एक्टर विल स्मिथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इस पूरी शर्मनाक घटना पर माफी मांगी है। विल स्मिथ ने पोस्ट के जरिए बताया है कि वो अपने इस बर्ताव के लिए शर्मिंदा है। दरअसल, क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक उड़ाया था। ये सुनकर स्मिथ को गुस्सा आ गया और उन्होंने बीच फंक्शन क्रिस रॉक को मुक्का जड़ दिया। वहीं अब स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपने इस बर्ताव के लिए माफीनामा जारी किया है। 
1648532035 chriswill social
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘हिंसा अपने सभी रूपों में जहरीली और विनाशकारी होती है। कल रात के अकेडमी अवार्ड्स में मेरा व्यवहार अस्वीकार्य और अक्षम्य था। मेरे खर्चों पर मजाक बनाना काम का हिस्सा है, लेकिन जेडा की मेडिकल कंडीशन के बारे में मजाक मेरे बर्दाश्त के बाहर था और मैंने भावुक होकर रिएक्ट कर दिया था।’
1648532066 will smith oscars 2022
​विल स्मिथ ने आगे लिखा, ‘मैं सार्वजनिक रूप से आपसे माफी मांगना चाहता हूं, क्रिस। मैंने लाइन क्रॉस कर दी, मैं गलत था। मैं शर्मिंदा हूं और मेरी हरकतें उस आदमी का संकेत नहीं थीं जो मैं बनना चाहता हूं। प्रेम और दया की दुनिया में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।

 उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं एकेडमी, शो के निर्माताओं, सभी उपस्थित लोगों और दुनिया भर में देखने वाले सभी लोगों से भी माफी मांगना चाहूंगा। मैं विलियम्स परिवार और मेरे राजा रिचर्ड परिवार से माफी मांगना चाहता हूं। मुझे इस बात का गहरा अफसोस है कि मेरे व्यवहार से इस खूबसूरत यात्रा में एक दाग लग गया। मैं इस पर काम कर रहा हूं और करूंगा। आपका विल।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।