'मुझे बॉलीवुड से निकाला जाएगा...', किंग खान की इस बात ने उड़ाए सबके होश, आखिर ऐसा क्यों बोले SRK - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मुझे बॉलीवुड से निकाला जाएगा…’, किंग खान की इस बात ने उड़ाए सबके होश, आखिर ऐसा क्यों बोले SRK

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक बार फिर आस्क एसआरके सेशन चलाया और फैंस के सवालों का खुलकर

इन दिनों बी-टाउन सुपरस्टार शाहरुख खान  के सितारें बुलंदियों पर है। एक्टर की फिल्म पठान  को रिलीज हुए एक महीना होने जा रहा है मगर अभी तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। पठान से शाहरुख खान  ने बिग स्क्रीन पर दमदार वापसी की है। दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर किंग खान स्टारर पठान ने तहलका मचाया है।
1676887049 srk kiff1111
पूरे साल बाद शाहरुख खान ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी वापसी से फिल्म इंडस्ट्री में अपने नाम का डंका बजा दिया है। आखिरी बार सुपरस्टार को फिल्म जीरो में देखा गया था उसके बाद शाहरुख ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी। ऐसे में चार साल बाद उनके कमबैक को लेकर कई बार लोग कह रहे थे कि किंग खान का वापसी करना अब मुश्किल है।
1676887080 324234219 1168075254069375 9095432386611572149 n
मगर पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने ऐसे हर एक शख्स का मुंह बंद कर दिया है। पठान की सक्सेस ने फिर साबित कर दिया है कि शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग आज भी उसी तरह बरकरार है और वहीं आज भी बॉलीवुड के किंग है। शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इसके जरिए लगातार अपने चाहने वालों से जुड़े रहते हैं।
1676887092 283826940 339512864953858 4325863005414831843 n
हाल ही में शाहरुख खान  ने ट्वीटर पर एक बार फिर आस्क एसआरके सेशन के दौरान खुलकर अपने फैंस से बात की। इस दौरान एक्टर ने एक्टिंग से रिटारमेंट को लेकर भी बात की। इस दौरान एक सवाल के जवाब में सुपरस्टार ने कहा कि वो रिटायर नहीं होंगे, बल्कि उन्हें बॉलीवुड से निकाला जाएगा। चलिए बताते है आखिर एक्टर ने ऐसा क्यों कहा।
1676887239 screenshot 1
दरअसल, आस्क एसआरके सेशन के दौरान एक यूजर ने किंग खान से सवाल पूछा कि आपके रिटायरमेंट के बाद बॉलीवुड में सबसे बड़ा कौन होगा? यूजर ने इसी के साथ एसआरके यू आर द बेस्ट भी लिखा। फैन ने इस सवाल पर शाहरुख खान भी जवाब देने से पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी तुरंत अपने अंदाज में फैन को जवाब दिया।
1676887271 pti12 15 2022 000237a
शाहरुख खान ने फैन के इस सवाल का मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, “मैं अभिनय से कभी रिटायर नहीं होउंगा। मुझे निकाला जाएगा…और हो सकता है फिर भी मैं और हॉट बनकर वापस आ जाऊं।” किंग खान का ये ट्वीट काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और एक्टर के फैंस तो उनका ये जवाब काफी पसंद आया है। 
1676887106 20210703 095612 01
बता दें कि सुपरस्टार के इस ट्वीट पर करीब चार हज़ार लाइक्स मिले और करीब 800 रीट्वीट भी किए गए। शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो पठान के बाद एक्टर अपनी अगली फिल्म जवान की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में है और एटली कुमार फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा तापसी पन्नू के साथ डंकी में शाहरुख खान अहम रोल में दिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।