अपना दायरा बढ़ाने के लिए Karishma Tanna ने लिया टीवी से ब्रेक बोली- 'मुझे खुद पर विश्वास है कि... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपना दायरा बढ़ाने के लिए Karishma Tanna ने लिया टीवी से ब्रेक बोली- ‘मुझे खुद पर विश्वास है कि…

टीवी की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने साल 2001 में टीवी इंडस्ट्री में टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी

टीवी की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने साल 2001 में टीवी इंडस्ट्री में टीवी सीरियल  ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से डेब्यू किया। इसके बाद करिश्मा को नागिन क़यामत की रात और फिर वो राजकुमार हिरानी  निर्देशित ‘संजू’ में भी नजर आई थीं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में करिश्मा को लगभग दो दशक से ज्यादा का समय हो गया है। इतने लम्बे समय के बाद करिश्मा को लगा कि उन्हें उनके बेस्ट एफ्फोर्ट्स का रिजल्ट नहीं मिल रहा है। 
1688639606 354451583 310855581273488 3412541521189747517 n
इसके बाद एक्ट्रेस साल 2022 में ‘हश हश’ के साथ ओटीटी में नजर आई इस बात पर एक्ट्रेस का कहना है कि उनकी लेटेस्ट ओटीटी रिलीज ‘स्कूप’ ने उन्हें वो दिया जिसका उन्हें सालों से इंतजार था एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने टीवी पर कमबैक को लेकर भी बात की।
1688639616 355621829 285013410706385 5033697563629480307 n
करिश्मा ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया की उनके काम की काफी तारीफ हो रही है वही एक्ट्रेस ने कहा- मुझे खुद पर विश्वास है कि मैं बेस्ट करने के लिए अपनी लाइफ में महारत हासिल कर सकती हूँ उसके लिए मुझे किसी और की जरुरत नहीं है। करिश्मा ने कहा कि वो अपने काम के लिए फोकस्ड है लेकिन वो अपने काम को लेकर हमेशा चुप रहती है। 
1688639626 356069546 815632276858728 7064050135033799270 n
एक्ट्रेस कहती है कि वो अपने परिवार को भी उनके रिजेक्शन के बारे में नहीं बताती। इतने सालों में मैंने कभी कोई नेटवर्किंग नहीं की, कभी अवॉर्ड फंक्शन में शामिल नहीं हुई एक्ट्रेस कहती है कि मैंने हमेशा अपने काम पर फोकस किया और खुद को मजबूत बनाया। लेकिन इन सबसे हटकर एक्ट्रेस का मानना है कि उन्हें कभी-कभी लगता है कि वो इंडस्ट्री में अभी आई है।
1688639639 355112057 598759418991692 2807212033795766985 n
करिश्मा ने कहा कि- टीवी मेरे लिए मेरे करियर का सबसे बड़ा हिस्सा है और इससे मैंने सबकुछ हासिल किया है। इस वजह से उन्हें छोटे परदे पर अलग अलग किरदार निभाने को मिले है। लेकिन मुझे टीवी से ब्रेक लेना पड़ा, ताकि मैं अपना दायरा बढ़ा सकूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।