टीवी की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने साल 2001 में टीवी इंडस्ट्री में टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से डेब्यू किया। इसके बाद करिश्मा को नागिन क़यामत की रात और फिर वो राजकुमार हिरानी निर्देशित ‘संजू’ में भी नजर आई थीं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में करिश्मा को लगभग दो दशक से ज्यादा का समय हो गया है। इतने लम्बे समय के बाद करिश्मा को लगा कि उन्हें उनके बेस्ट एफ्फोर्ट्स का रिजल्ट नहीं मिल रहा है।
इसके बाद एक्ट्रेस साल 2022 में ‘हश हश’ के साथ ओटीटी में नजर आई इस बात पर एक्ट्रेस का कहना है कि उनकी लेटेस्ट ओटीटी रिलीज ‘स्कूप’ ने उन्हें वो दिया जिसका उन्हें सालों से इंतजार था एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने टीवी पर कमबैक को लेकर भी बात की।
करिश्मा ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया की उनके काम की काफी तारीफ हो रही है वही एक्ट्रेस ने कहा- मुझे खुद पर विश्वास है कि मैं बेस्ट करने के लिए अपनी लाइफ में महारत हासिल कर सकती हूँ उसके लिए मुझे किसी और की जरुरत नहीं है। करिश्मा ने कहा कि वो अपने काम के लिए फोकस्ड है लेकिन वो अपने काम को लेकर हमेशा चुप रहती है।
एक्ट्रेस कहती है कि वो अपने परिवार को भी उनके रिजेक्शन के बारे में नहीं बताती। इतने सालों में मैंने कभी कोई नेटवर्किंग नहीं की, कभी अवॉर्ड फंक्शन में शामिल नहीं हुई एक्ट्रेस कहती है कि मैंने हमेशा अपने काम पर फोकस किया और खुद को मजबूत बनाया। लेकिन इन सबसे हटकर एक्ट्रेस का मानना है कि उन्हें कभी-कभी लगता है कि वो इंडस्ट्री में अभी आई है।
करिश्मा ने कहा कि- टीवी मेरे लिए मेरे करियर का सबसे बड़ा हिस्सा है और इससे मैंने सबकुछ हासिल किया है। इस वजह से उन्हें छोटे परदे पर अलग अलग किरदार निभाने को मिले है। लेकिन मुझे टीवी से ब्रेक लेना पड़ा, ताकि मैं अपना दायरा बढ़ा सकूं।