क्या आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल बनेंगी सारा अली खान?, फिल्म में करेंगी नुसरत भरुचा को रिप्लेस? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल बनेंगी सारा अली खान?, फिल्म में करेंगी नुसरत भरुचा को रिप्लेस?

आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की फिल्म ड्रीम गर्ल ऑडियंस को खूब पसंद आई थी। जल्द ही इस

आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की फिल्म ड्रीम गर्ल ऑडियंस को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म पर दर्शको ने अपना प्यार लुटाया था। ऐसे में इस फिल्म को पसंद करने वाले सभी फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है। जल्द ही इस फिल्म का अगला सीक्वल आने वाला है। यानी एक बार फिर ऑडियंस को एक अच्छी फिल्म देखने का मौका मिलेगा क्योकि अब फिल्म के निर्देशक राज शांडिल्य इसका अगला पार्ट बनाने की तैयारी कर रहे हैं। 
1654941581 7a03ac58 6643 44db b07b dac0a20406de
फिल्म के लीड हीरो के रोल में उनकी पहली पसंद आयुष्मान खुराना ही है, लेकिन हिरोइन के लिए वे किसी और को लेना चाहते हैं। मेकर्स फिल्म की एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं जिसमें सबसे ऊपर नाम सारा अली खान का है। इस फिल्म के लिए सारा मेकर्स की पहली पसंद हैं। 
1654941595 sara ayush d
दरअसल, मेकर्स फिल्म के लिए एक यंग चेहरे की तलाश कर रहे हैं जिसमें सारा बिल्कुल फिट बैठती हैं। हालांकि मेकर्स ने सारा से पहले ही फिल्म को लेकर बातचीत की है लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई सहमति नहीं जताई गई है। 
1654941607 scoop is sara ali khan all set to be ayushmann khurranas dream girl all details inside
ड्रीम गर्ल 2 को लेकर हाल ही में खबरें आ रही थी कि फिल्म में टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को लेने के की बात चल रही हैं। वहीं, रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में सारा अली खान को कास्ट किया जा रहा है। फिलहाल फिल्म अपने शुरूआती स्टेज में हैं और साल के अंत में फ्लोर पर जाएगी। ड्रीम गर्ल 2 की शूटिंग इस साल शुरू हो जाएगी। अगर सारा फिल्म के लिए हामी भर देती हैं तो ये आयुष्मान खुराना के साथ ये उनकी पहली फिल्म होगी। 
1654941626 ayushmann khurrana 1200 1
बता दे, हाल ही में आयुष्मान फिल्म अनेक में नजर आए थे। जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। ऐसे में अगर फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई तो एक्टर के करियर पर इसका सीधा असर पड़ता दिखाई देगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।