सलमान खान सिकंदर के साथ करीब 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। सलमान का स्टारडम किसी से छुपा नहीं है। वो इस समय इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े एक्टर्स में से एक हैं। इसके अलावा फिल्म को साउथ के डायरेक्टर और गजनी जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाले एआर मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है। यानी फिल्म को हिंदी के साथ-साथ साउथ के दर्शकों के बीच भी देखा जाएगा।