क्या Soundarya Sharma से डर का सामना कराएंगे Rohit Shetty, एक्ट्रेस को मिला ये बड़ा ऑफर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या Soundarya sharma से डर का सामना कराएंगे Rohit Shetty, एक्ट्रेस को मिला ये बड़ा ऑफर

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस भले ही अब खत्म हो चूका हैं। लेकिन शो के

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस भले ही अब खत्म हो चूका हैं। लेकिन शो के कंटेस्टेंट को लेकर आए दिन कोई न कोई नयी खबर सामने आती रहती हैं। ऐसे में अब बिग बॉस 16 की एक और कंटेस्टेंट को लेकर अब एक खबर तेजी से वायरल हो रहा हैं। बता दे की  ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि इस सीजन की सबसे शातिर खिलाडी कही जाने वाली सौंदर्य शर्मा हैं। जी हां सौंदर्या शर्मा के हाथ अब एक बड़ा ऑफर लग गया हैं। 
1677054168 327613096 5850433088375706 6860743152819861881 n
बता दे की बिग बॉस खत्म होने के बाद अब उसकी जगह पर कलर्स पर एक और दमदार रियलिटी शो शुरू होने जा रहा हैं। ये रियलिटी शो कोई और नहीं रोहित शेट्टी स्टारर ‘खतरों के खिलाडी’ हैं। बता दे की शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम अब धीरे-धीरे रीवील होने शुरू हो गए हैं। ऐसे में रोहित शेट्टी के इस खेल में बिग बॉस के भी  कई कंटेस्टेंट शामिल होते हुए नजर आते हैं। 
बता दे की पहले ही बिग बॉस के कुछ कंटेस्टेंट को खतरों के खिलाडी के लिए चुना जा चूका है। ऐसे में अब एक बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट सौंदर्या शर्मा का नाम भी खूब चर्चा में बना हुआ हैं। खतरों के खिलाड़ी के एक करीबी सूत्र ने मीडिया से बातचीत करते हुए सौंदर्या शर्मा के नाम की घोषणा की है। सूत्र के मुताबिक, ‘बिग बॉस 16 के बाद अब सौंदर्या शर्मा को खतरों के खिलाड़ी के लिए अप्रोच किया गया है। बता दें कि बिग बॉस 16 के घर में सौंदर्या शर्मा ने सारे टास्क काफी से अच्छे से परफॉर्म किए थे।
1677054286 330845573 2518932988269997 1135016712938449146 n
अब देखना ये दिलचस्प होगा कि अगर सौंदर्या शर्मा खतरों के खिलाड़ी में जाती हैं तो वो वहां कैसे खेलती हैं। इससे पहले भी बिग बॉस 16 के कई कंटेस्टेंट्स को खतरों के खिलाड़ी के लिए अप्रोच किया गया है। इस लिस्ट में शालीन भनोट से लेकर शिव ठाकरे तक का नाम शामिल है। 
1677054295 329466855 1612991435844009 8872245839561695771 n
वहीं टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद के नाम की भी चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि वो भी रोहित शेट्टी के शो में खतरों के खेलती नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।