भारत में पाकिस्तानी क्रिकेटरों के बाद क्या पाकिस्तानी कलाकारों की होगी एंट्री ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत में पाकिस्तानी क्रिकेटरों के बाद क्या पाकिस्तानी कलाकारों की होगी एंट्री ?

भारत में जल्द ही 5 oct से ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने वाले हैं और भारत में धीर धीरे सभी देशों के क्रिकेटटीम्स आते जा रहे हैं। ऐसे में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने भी भारत में एंट्री ले ली है। जी हां लगभग 7 साल बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को भारत में एंट्री मिली है। दरअसल 2009 में पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा तब मुंबई पर 26/11 हमले किये गए। उसके बाद से भारत में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को बैन कर दिया गया और IPL में से पाकिस्तानी क्रिकेटरों को बाहर कर दिया गया। लेकिन वर्ल्ड कप के दौरान भारत में पाकिस्तानी टीम को बुलाया जाता रहा है। लेकिन वर्ल्ड कप के लिए इस बार पाकिस्तान की टीम को जो स्वागत एयरपोर्ट पर मिला है उसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। जी हाँ एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी क्रिकेटरों का भगवा शॉल पहना कर स्वागत किया गया है। जिसके बाद ये तसवीरें सोशल मीडिया पर काफी ताज़ी से वायरल हो रही हैं। 

mahira khan flatters indian actors for money says pakistani leader 01

जिसके बाद अब बॉलीवुड के गलियारों से भी आवाज़ें आना शुरू हो गयी है। दरअसल 2016 में पाकिस्तान ने उरी  बेस कैंप पर हमला कर दिया था।  जिसके बाद से भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स और सिंगर्स को बैन कर दिया गया था। और उसी समय शाहरुख़ की काफी चर्चित फिल्म raees रिलीज़ होने वाली थी जिसमें शाहरुख़ की लीड एक्ट्रेस का रोल पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिर खान प्ले कर रही थी। अटैक के बाद शाहरुख़ की फिल्म रईस का भारत में काफी विरोध हुआ था जिसकी वजह से माहिर खान फिल्म के प्रमोशनल इवेंट्स से भी दूर दिखीं और फिल्म को रिलीज़ करने में भी काफी दिक्कत हुई। और जैसे तैसे रिलीज़ होने के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई। 

mahira raees

लेकिन अब icc क्रिकेक्ट वर्ल्ड कप के लिए जब पाकिस्तानी क्रिकेटरों को भारत में एंट्री मिली है। जिसके बाद अब रईस के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भारत में खेलने के लिए आ गए हैं तो क्या अब पाकिस्तानी कलाकारों को भी भारत बुला सकते हैं? 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।