बॉक्स ऑफिस पर 'Shehzada' पछाड़ पाएगी किंग खान की Pathaan? आकड़ो के मुताबिक फिल्म की एडवांस बुकिंग कम! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉक्स ऑफिस पर ‘Shehzada’ पछाड़ पाएगी किंग खान की Pathaan? आकड़ो के मुताबिक फिल्म की एडवांस बुकिंग कम!

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म शहजादा इन दिनों लाइमलाइट में बनी है। वही फिल्म को लेकर उसके एक्टर

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म शहजादा इन दिनों लाइमलाइट में बनी है। वही फिल्म को लेकर उसके एक्टर यानी कार्तिक आर्यन भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे है। ऐसे में शहजादा आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है, वही फिल्म पहले से ही खूब चर्चाओं में बनने के बाद अब मेकर्स इसके आंकड़ों का अनुमान लगाते नजर आ रहे है।
1676607597 321416798 525541313000565 2045419863293896327 n
उम्मीदों के मुताबिक शहजादा टिकटों की एडवांस बुकिंग पर नही उतर पाई है, ऐसे में फिल्म को लेकर एक्सपेक्टेड आंकड़े भी सामने आने लगे है। बता दे 12 फरवरी से शहजादा फिल्म की टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। उसके मुताबिक जो आंकड़े सामने आ रहे है उससे साफ तौर पर यह अनुमान लगाया जा जा सकता है कि फिल्म मेकर्स को सफलता हाथ नहीं लगी है।
1676607612 325469534 859934245333952 5334460238463937565 n
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो बुधवार 15 फरवरी तक नेशनल चैन में ‘शहजादा’ की कुल 7,295 हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। अक्सर देखा जाता है कि एडवांस बुकिंग तौर पर फिल्में नेशनल चैन्स में इस आंकड़े से कई गुना ज्यादा तादात में एडवांस बुकिंग करती हैं।
1676607624 326758844 845318516533433 5778132515248886950 n
बता दे शहजादा बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन10 करोड़ से कम का कलेक्शन कर सकती है, वही रिपोर्ट्स की माने तो शहजादा ने अब तक करीब 40 लाख एडवांस टिकटों की बुकिंग कर ली है। तो वही बीती रात कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बच्चे के साथ वीडियो शेयर कर अपनी मूवी का प्रमोशन किया है।

इस वीडियो में कार्तिक बाई वन गेट वन मूवी टिकट सेल करते नजर आ रहे है वही बता दें, शाहरुख़ खान की पठान का सफर काफी बुलंद हो चूका है, किंग खान की फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है जो शेह्ज़ादा की परेशानियों का कारण बन सकती है। अब देखना होगा शेह्ज़ादा किंग खान की फिल्म को कितनी टक्कर दे पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।